कृषि विज्ञान केंद्र नौगांवा पर निक्रा परियोजना के अंतर्गत मशीनरी बैंक का शुभारंभ
रामगढ,अलवर (राधेश्याम गेरा)
कृषि विज्ञान केंद्र नौगांवा पर निक्रा परियोजना के अंतर्गत मशीनरी बैंक (कस्टमर हायरिंग सेंटर) का शुभारंभ किया गया। मशीनरी बैंक का शुभारंभ श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर के कुलपति प्रोफेसर बलराज सिंह ने किया ।कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ सुभाष चंद्र यादव ने बताया कि निक्रा परियोजना के अंतर्गत किसानों को कृषि से जुड़े यंत्र किराए पर पहले आओ पहले पाओ के तहत उपलब्ध करवाए जाएंगे ।यह मशीन बैंक अभी निक्रा परियोजना के अंतर्गत चयनित गांव गुर्जरपुर खुर्द हेतु उपलब्ध है ।कृषि शस्य विज्ञान विशेषज्ञ डॉक्टर राम माली ने बताया कि इस दौरान किसानों को मशीनरी बैंक में एक रोटावेटर, एक सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल मशीन,एक बेड मेंकर,एक ट्रैक्टर चलित स्प्रेयर मशीन,एक मोल्ड बोल्ड प्लाउ और एक रेन गेज हैं जो किराए पर किसानों को दिए जाएंगे । निक्रा परियोजना में वरिष्ठ अनुसंधान अध्येता पुष्कर देव ने बताया कि इससे किसानों को समय की बचत होगी साथ ही मशीनरीकरण को बढ़ावा मिलेगा और किसान समय से अपने कृषि कार्य कर सकेंगे ।
इस दौरान निक्रा में चयनित गांव गुजरपुर के किसान सूरजमल सैनी,जवाहर सैनी,रामकिशन, मानसिंह और हरकिशन आदि भी उपस्थित रहे।