दो पक्षों में खेत पर छिड़ा खूनी संघर्ष एक दर्जन लोग चोटिल गम्भीर रूप से घायल को किया रेफर
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) कमलेश जैन
लक्ष्मणगढ़ थाना अंतर्गत क्षेत्र के ग्राम स्यालकी का बास में नसरु खां के खेत पर सरसों की फसल की बुवाई हुई पड़ी थी। खेत के पास दल्ली खां का भी खेत है ।खेत की डोल पर लगे कीकर के पेड़ को काटने के लिए दल्ली जुम्मा कासम अफसर वकील जब पेड़ काट रहे थे। तभी नसरू खान के परिवारजन आसम, अजहरुद्दीन, इंसाफ, समूना ने दल्ली खा के परिवारजन को बोला कि हमारे खेत में सरसों की बुवाई बोई हुई है ।इस खेत के अंदर आप कटे हुए पेड़ को ना डालें इससे हमारी खेती खराब हो रही है ।जिस पर दूसरे पक्ष केअफसर खान जुम्मा खान मेजर खान कासम खान इत्यादि परिवारजन आक्रोशित होकर गाली गलौज करने लगे जिस पर कहा सुनी के चलते-चलते झगड़े ने उग्र रूप ले लिया। झगड़े में धारदार हथियार निकाल कर एक दूसरे पक्ष पर वार करने लगे जिसमें दोनों पक्षों से लगभग एक दर्जन लोग चोटिल हो गए जहां लक्ष्मणगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज हेतु भर्ती कराए गए दोनों पक्षों में गंभीर चोटें आई हैं । जुम्मा खान पुत्र दल्ली खान उम्र 45 वर्ष गंभीर चोट आने से अलवर के राजीव गांधी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज हेतु रेफर किया गया ।