प्रयास संस्थान महुआ में युवाओं को सी विजिलएप एवं वोटर हेल्पलाइन एप्प कराया डाउनलोड
महुआ,दौसा (अवधेश अवस्थी)
महुआ 23 अक्टूबर विधानसभा क्षेत्र में महुआ में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए इआरओ एसडीएम महुआ लाखन सिंह गुर्जर के निर्देशन में स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया गया
स्वीप प्रभारी रोहिताश कुमार शर्मा ने बताया कि सोमवार को स्वीप टीम द्वारा 75% से कम मतदान वाले बुथो पर कला जत्था कलाकारों ने जागरूकता गीतों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया तथा उपस्थित सभी मतदाताओं को मतदान करने के लिए शपथ दिलाई गई गई सोमवार को महुआ विधानसभा क्षेत्र के मऊ खुर्द महू कला कानेटी डीगारिया के मतदाताओं से मतदाता संवाद कार्यक्रम किया गया जिसमें डॉ महेश मीणा अतिरिक्त विकास अधिकारी जगराम मीणा रमेश मीणा शंभू दयाल राम सिंह सहित स्वीप टीम के सदस्य उपस्थित रहे वहीसाथ ही महुआ के जयपुर रोड स्थित प्रयास संस्थान के करीब 500 नव मतदाताओं को सी विजिल एप व वोटर हेल्पलाइन एप के बारे में बताया तथा एप डाउनलोड करवाया के साथ ,"हम हैं तैयार मेरा वोट मेरा अधिकार "पर संवाद किया गया।
इस अवसर पर स्वीप टीम के नायब तहसीलदार श्री राम मीणा रोहिताश शर्मा हरिराम योगी श्रीमती अनीता अवस्थी नंदलाल नापित मुकेश कुमार गुर्जर अनुराग शर्मा राजेश शर्मा भगवत प्रसाद मीना लोकेश मनीष पाराशर सहित अन्य उपस्थित रहे