37 फीट के रावण और 25 फ़ीट के कुंभकरण - मेघनाथ का होगा दहन , आतिशबाजी रहेगी आकर्षण का केंद्र
तखतगढ़ , पाली (बरकत खा)
तखतगढ़ कस्बे तालाब कबीर द्वारे स्थित रावण चौंक पर विजया दशमी महोत्सव का आयोजन मंगलवार को नगर परिषद व दशहरा महोत्सव समिति तत्वावधान में किया जाएगा जिसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं।
नगर पालिका अधिशासी अधिकारी नीलकमल सिंह राणावत ने बताया कि विजय दशमी को रावण दहन किया जाएगा। जिसमें 37 फीट रावण बनाया गया है। इसके अलावा 25 फीट का कुम्भकरण वह 25 फीट का मेघनाथ का दहन किया जाएगा। वहीं रावण दहन के दौरान विभिन्न कलाकारों द्वारा डीजे साउंड पर डांडिया रास रावण हंसता हुआ,रावण के मुंह में से रावण चमकतीं तलवारें घुमता चक् सहित अलग अलग प्रकार की आतिशबाजी की जाएगी।5 फ़ीट का चक बारूद से पेड़ बनना व विभिन्न प्रकार की आकर्षक आतिशबाजी का आयोजन किया जाएगा।रावण दहन से पहले नगर में दोपहर4 बजें से विराट शोभायात्रा का डीजे साउंड पर डांडिया रास,6 बजे आकर्षक आतिशबाजी6.15 बजे रावण दहन को लेकर शहर सहित गांवों के लोगों में उत्साह का माहौल है
लोगों की रहेगी भारी भीड़
रावण दहन को लेकर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लोगों की भारी भीड़ एकत्रित होंगी।इसको लेकर नगर पालिका की ओर से बेरीकेट्स लगाकर लोगों के देखने के लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी पालिका प्रशासन लगातार 3 दिनों से तैयार में जुटा है