थानागाजी के भोपाला निवासी प्रकृति प्रेमी बना इंटरनेशनल एम्बेसडर
गांधी पीस फाउंडेशन के फाउंडर मेंबर व चीफ कन्वेनर नवीन राना एवं फाउंडर प्रेसिडेंट लाल बहादुर राना के संयुक्त हस्ताक्षरों से दिया गया है , रामभरोस मीणा को यह जानकारी वाट्सअप के माध्यम से दी गई है।
थानागाजी अलवर
अलवर जिले के थानागाजी , नारायणपुर, प्रतापगढ़ व नगरपालिका विराटनगर में कोविड 19 को लेकर लांक डाउन प्रारंभ होने के बाद से वर्तमान समय तक 50 हजार से अधिक लोगों को जागरूक करने तथा 12750 मास्क वितरण करने के साथ ही गांव गांव व ढाणीयो में जाकर मास्क का प्रयोग, लांक डाउन तथा होम स्टे के लिए जन जन को जागरूक करने के कार्य करने के साथ ही अपनी कार्यशैली व गांधी वादी विचार धाराओं के प्रति जन सामान्य को जागरूक करने , के साथ ही गांधी पीस फाउंडेशन के कार्यप्रणाली, मानविय सिद्धांतों अधिकारों को लेकर अपनें स्तर से किए जा रहे प्रयासों को देखते हुए दिनाकं 13 मई को मीणा को फाउंडेशन में गांधी पीस इंटरनेशनल एम्बेसडर के रुप में नियुक्त किया गया है। मीणा इस पद पर फाउंडेशन में 30 दिसम्बर, 2021 तक आशिन रहेंगे ।
गांधी पीस फाउंडेशन के फाउंडर मेंबर व चीफ कन्वेनर नवीन राना एवं फाउंडर प्रेसिडेंट लाल बहादुर राना के संयुक्त हस्ताक्षरों से दिया गया है , रामभरोस मीणा को यह जानकारी वाट्सअप के माध्यम से दी गई है।
मीणा द्वारा पिछले पन्द्रह वर्षों से प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण, पर्यावरण , जैविक खेती , परम्परागत व्यवसाय तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के कार्य कर रहे हैं
रामभरोस मीना की रिपोर्ट