सरहटा गांव में नगर पालिका द्वारा गैर मुमकिन रास्ते को बनाने पर छिड़ गया विवाद, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
रामगढ़ (अलवर, राजस्थान) रामगढ़ नगर पालिका क्षेत्र के सर हटा गांव में नगर पालिका द्वारा बनाए जा रहे हैं रोड को लेकर ग्रामीणों में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई l जेसीबी के द्वारा रास्ते को खोदने पर गांव के दर्जनों महिला व पुरुष ने विरोध जताना चालू कर दिया l ठेकेदार के साथ ग्रामीणों की कहासुनी तक हो गई काम को बंद करवाने के लिए l दर्जनों ग्रामीण रामगढ़ उपखंड अधिकारी कैलाश चंद्र शर्मा के पास काम बंद करवाने के लिए ज्ञापन लेकर पहुंचे l ज्ञापन के माध्यम से गैर मुमकिन रास्ते पर बनने से रोकने के लिए एसडीएम ज्ञापन के माध्यम से मांग की l उपखंड अधिकारी ने ग्रामीणों की मांग को पूरा करते हुए मौके से फोन कर कर ठेकेदार से काम बंद करवा दिया l ग्रामीणों का आरोप है कि नगर पालिका द्वारा जो सरकारी रास्ता पास है उस रस्ते को छोड़ कर नगर पालिका द्वारा गैर मुमकिन रास्ते को बनाया जा रहा है जो केवल एक ही घर के लिए जाता है l जो रिकॉर्ड में जो रास्ता पास है उस रास्ते पर गड्ढे हो रहे हैं गड्ढे के कारण मोटरसाइकिल के साथ आए दिन हादसे होते हैं l उस रास्ते को छोड़ गैर मुमकिन रास्ते को बनाने पर आज हम ग्रामीणों ने विरोध किया है जेसीबी से गैर मुमकिन रास्ते को खोदा जा रहा था तो ग्रामीणों ने उसका विरोध किया और उपखंड अधिकारी से मांग की है कि सरकारी रास्ते को बनाया जाए ना कि गैर मुमकिन रास्ते का निर्माण रोक मुंकीन रास्ते पर सड़क का निर्माण करे।