सावन महा के अंतिम सोमवार पूर्णिमा को शिवालयों में गूंजे हर हर महादेव के जयकारे, श्रद्धालुओं ने उपवास रख किया शिव भोले का पूजन
सकट अलवर
सकट 3 अगस्त सकट कस्बा सहित आसपास के गांव व ढाणियों में सावन माह के अंतिम व पांचवें सोमवार को पूर्णिमा के मौके पर शिवालयों में जमकर हर हर महादेव के जयकारे गूंजे और श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ का उपवास रखकर शिवलिंग पर जलाभिषेक कर बिल पत्र आक धतूरा पुष्प चढ़ाकर पूजा अर्चना की और क्षेत्र की खुशहाली के साथ ही परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने समूह में बैठकर सावन महा के व्रत की कथा सुनी। सावन माह के अंतिम व पांचवें सोमवार को श्रद्धालु भगवान शिव की पूजा अर्चना के लिए सुबह से ही शिवालयों में पहुंचने लग गए थे। सावन माह के अंतिम पांचवें सोमवार को सकट कस्बा स्थित चौथ माता मंदिर में विराजित शिवलिंग बावड़ी वाले भोलेनाथ श्री बांके बिहारी मंदिर स्थित शिव मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर भगवान शिव का जलाभिषेक किया।
संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट