बिजली विभाग की लापरवाही: विद्युत पोल पर लटके हुए मीटर का आखिर कैसे आया 4060 रुपये का बिल
कामा (भरतपुर, राजस्थान/ हरिओम मीणा) विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण आमजन को हो रही है परेशानी लेकिन विद्युत विभाग के कर्मचारियों का नही है इस और कोई ध्यान। ऐसा ही मामला कामा कस्बे के नंद पेट्रोल पंप के पीछे का सामने आया है जहां पर मकान मालिक ने अपना मकान बेचान कर दिया है और मकान बेचान करने के बाद विद्युत विभाग को लिखित में सूचना देकर अपना कनेक्शन कटवा दिया । लेकिन विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण विद्युत का कनेक्शन कागजी कार्यवाही के अनुसार नहीं काटा गया और विद्युत कनेक्शन का बिल हर महीने की तरह चलता रहा जब मकान मालिक को विद्युत कनेक्शन के बारे में सूचना मिली तो वह अचंभित रह गए और कहने लगे कि हमने तो पूर्व में ही विद्युत कनेक्शन कटवाने के लिए विद्युत विभाग में सूचना दे दी और हमने वह मकान भी बेच दिया हमने दूसरी जगह नया मकान बनाकर उस मकान पर भी नया कनेक्शन करवा दिया है अब आप लोग ही बताओ जब मकान मालिक ने अपना मकान बेचकर दूसरी जगह मकान बना लिया और वहां पर भी विद्युत कनेक्शन लगवा लिया तो एक विद्युत कनेक्शन का उपयोग कौन कर रहा है कौन भरेगा विद्युत कनेक्शन का बिल, खंबे पर लटके हुए मीटर का ₹4060 कैसे आ गया।