उद्योग एवं देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत ने नारायणपुर चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण
नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा)
नारायणपुर उद्योग एवं देवस्थान मन्त्री मंत्री शकुंतला रावत ने बुधवार को कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का ओचक निरीक्षण किया जिसमे डीडीसी में परासीटामोल टेबलेट नहीं मिलने पर उन्होंने एसडीएम को रिकॉर्ड जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही अनेक अव्यवस्था पाई गई। मंत्री रावत ने बातचीत करते हुए कहा कि मैं जब भी इधर से गुजरती हूं तब अस्पताल में रूकर यहां के हालातों का जायजा जरूर लेती हुं। इस दौरान आज अस्पताल में अनेक कमी पाई गई। उन्होंने शौचालयों को दुरुस्त कराने। तथा स्ट्रेक्चर खरीदने की बात कही जिस पर आज ही खरीद कर चिकित्सालय में लाने को कहा गया है जिसके लिए एसडीएम को निर्देश दिए हैं। चिकित्सा प्रभारी को जमकर फटकार लगाई। ओर रावत ने कहा कि नोटिस दिया जाएगा आज स्ट्रेक्चर चिकित्सालय में नहीं आए
मंत्री जी ने बताया कि डिजिटल x-ray मशीन व सीबीसी ,ऑक्सीजन सुविधाएं दी है। जिससे ग्रामीण परेशान ना हो वह पूरी स्वास्थ्य सुविधाएं इनको प्राप्त हो सके । भवन निर्माण एवं आम जनता को अच्छी सुविधा मिले यह उसके लिए प्रयासरत हैं। चिकित्सालय का रिकॉर्ड लेकिन एसडीएम को जांच करने के निर्देश दिए हैं क्या दवा सही मरीजों को दी जा रही है या नहीं रिकार्ड जांचेंगे।