रामगढ़-गोविन्दगढ़ मार्ग पर मलबे से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी,चालक ने तोड़ा दम
पुलिस ने फिर दिया मानवता का परिचय, मलबे से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली के पलटने के बाद घायल चालक को सरकारी गाड़ी में सीएचसी पहुंचाया - पुलिस की उम्मीद पर फिरा पानी क्योंकि हॉस्पिटल पहुंचते ही गंभीर घायल चालक ने दम तोड़ा ।
रामगढ़ अलवर(अमित भारद्वाज)
रामगढ़ थाना क्षेत्र के मिलकपुर में मलबे से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली के पलटने की सूचना पर रामगढ़ थाने से एएसआई कमालुद्दीन व हेड कांस्टेबल चंद्रपाल चौधरी ने ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दवे चालक को बाहर निकाला और एंबुलेंस की प्रतीक्षा नहीं करते हुए सरकारी गाड़ी में घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया लेकिन अस्पताल पहुंचते ही गंभीर घायल चालक ने दम तोड़ दिया । सरकारी गाड़ी घायल के खून से लथपथ हो गई क्योंकि घायल के ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दबने से कुचला हो गया था
चालक मलबे से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को लेकर मिलकपुर से निकल रहा था तो वहां पर रोड का कार्य चल रहा था सामने से आ रहे हैं वाहन को बचाने के चक्कर में रोड की दांती से फिसल गया और ट्रैक्टर ट्रॉली सहित पलट गया चालक ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दब गया । निर्माणाधीन रोड के कारण पहले भी कई हादसे हो चुके हैं । मृतक नाहिद खान पुत्र रहमदीन निवासी उम्र 30 वर्ष जोकि रामगढ़ थाना क्षेत्र के मानकी का रहने वाला है ।
पुलिस ने रामगढ़ सीएचसी पर मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया । परिजनों द्वारा अभी थाने पर कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं दी गई है केवल पंचनामा के आधार पर पोस्टमार्टम कराया गया । परिजनों द्वारा जो रिपोर्ट दी जाएगी उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी । थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि जरिए टेलीफोन पुलिस को सूचना मिली कि मिलकपुर गांव के पास एक ट्रैक्टर सहित ट्रॉली पलटने के कारण चालक नीचे दब गया है पुलिस थाने से एएसआई कमालुद्दीन व हेड कांस्टेबल चंद्रपाल चौधरी मौके पर पहुंचे घायल को रामगढ़ सीएचसी पर लेकर पहुंचे जहां पर शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया । रिपोर्ट देने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी