पंचायत समिति पुनर्गठन प्रारूप को लेकर आपत्ति दर्ज़ करवाने के लिए प्रधान एवं पंचायत समिती सदस्यों ने SDM को सौपा ज्ञापन
बानसूर,अलवर (गोपाल कृष्ण )
बानसूर पंचायत समिति प्रधान के नेतृत्व में आज़ पंचायत समिती सदस्यों ने पंचायत समिति पुनर्गठन प्रारूप को लेकर आपत्ति दर्ज़ करवाने को लेकर अलवर जिला कलेक्टर और पंचायत प्रकोष्ठ के नाम बानसूर एसडीएम राहुल सैनी को ज्ञापन सौपा है। सदस्यो ने मांग की है कि नारायणपुर पंचायत समिति का नवसर्जन प्रारूप प्रकाशित किया गया है। जिसका पुनर्गठन नहीं कर उसे पहले की तरह मूल रुप में रखा जाए।
सदस्यों की मांग -
1. वर्तमान में पंचायत समिति बानसूर के क्षेत्राधिकार में कुल 46 ग्राम पंचायतें आती है, जिनकी जनगणना वर्ष 2011 के अनुसार कुल जनसंख्या 236309 है।
2. प्रकाशित प्रारूप अनुसार हाल पंचायत समिति बानसूर का पुनर्गठन कर पंचायत समिति नारायणपुर का नवसृजन प्रस्तावित किया गया है। प्रारूप अनुसार नवसृजित पंचायत समिति नारायणपुर के क्षेत्राधिकार में कुल 19 ग्राम पंचायतें शामिल की गई हैं जिनकी बानसूर कुल जनसंख्या 1,22,749 है। इसके विपरीत पुनर्गठित पंचायत समिति बानसूर के क्षेत्राधिकार में मात्र 37 ग्राम पंचायतें शामिल की गई हैं। जिनका जनसंख्या भार 186904 है।
3. इस प्रकार नवसृर्जित पंचायत समिति नारायणपुर व पुनर्गठित पंचायत समिति थानागाजी का ग्राम पंचायतों की संख्या अनुसार विभाजन प्रतिशत क्रमशः 39 व 61 प्रकाशित है।
4. प्रथम दृष्टया उक्त विभाजन प्रस्ताव किसी भी दृष्टिकोण या ग्राम पंचायतों की प्रस्तावित संख्या जनसंख्या भार उपलब्ध संसाधनांचागत सुविधाओं व भौगोलिक स्थिति अनुसार उचित व तर्कसंगत नहीं है।
5. विभाजन प्रस्ताव में अत्यधिक विचलन उपस्थित है, जिसके कारण मूल पंचायत समिति बानसूर को प्रत्येक दृष्टिकोण से उपस्तरीय रखते हुए देय महत्व नहीं दिया गया है। पंचायत समिति बानसूर मुख्यालय पूर्णत विकसित व साधन सम्पन्न है। जिसके क्षेत्राधिकार में अपेक्षाकृत अधिक आबादी व भौगोलिक क्षेत्र समाहित किया जाना चाहिये।
6. विभाजन प्रस्ताव में नवसृजन अधीन पंचायत समिति नारायणपुर को अधिक महत्व दिया गया है, जबकि ग्राम नारायणपुर मुख्यालय पंचायत समिति संचालन के दृष्टिकोण से ना तो विकसित है और ना ही साधन सम्पन्न है।
7. पंचायत समिति नारायणपुर के नवसर्जन में पंचायत समिति थानागाजी की कुछ ग्राम पंचायत का समायोजन पंचायत समिति नारायणपुर में कर दिया गया और पंचायत समिति बानसूर की कुछ ग्राम पंचायत को पंचायत समिति नारायणपुर में शामिल कर दिया गया। एक पंचायत समिति जो पुरी तरह साधन सम्पन्न नहीं है। उसके नवसर्जन के लिए 2 पंचायत समिति जो की पूर्ण रूप से साधन समपन्न है और ग्राम पंचायती का सही तरीके से राजकार्य व ग्रामीण विकास में मार्गदर्शन कर रही थी। उन्हें विभाजित कर अन्य पंचायत समिति में समायोजित कर दिया गया।
सदस्यों ने मांग की है कि आपत्ति स्वीकार करते हुये पंचायत समिति नारायणपुर का पुनर्गठन नहीं कर उसे पूर्व के मूल रूप में ही रखा जाये। इस दौरान पंचायत समिति प्रधान सुमन सुभाष यादव, पंचायत समिति सदस्य अध्यक्ष रामवतार शर्मा, राजेन्द्र , प्रदीप, धोली देवी, सुमन देवी, कृष्णा, सतीश, शीला देवी, जले सिंह सहित सभी पंचायत समिति सदस्य मौजूद रहे।