मुर्हरम के चांद के साथ होगा 1445 हिजरी का आगाज
अंता (शफीक मंसूरी)
इस्लामी कैलेंडर का पहला महीना मुहर्रम है। माहे मुहर्रम का चांद 19 जुलाई की शाम को देखा गया,चांद के दीदार के साथ 20 जुलाई से 1445 हिजरी का आगाज होगा। इसी के साथ नया इस्लामीक साल शुरु होगा। हिजरी सन् का आगाज मुहर्रम महीने से होता है।
चांद दिखाई देने पर इस्लामी हिजरी सन 1445 का आगाज होने से जिले भर में मुस्लिम समाज की और से ढलती शाम को चांद दिखाई देने पर इस्लामीक नये साल की आपस में खुशियों के साथ एक दूसरे को मुबारकबाद दी, चांद की शहादत दारुल उलूम गौसिया रिजविया के सदर मुदर्रिस मुफ्ती मोहम्मद यामीन निजामी शरई हाफिज कारी मोहम्मद शोएब रजा रिजवी ने दी और आपस में अमन शांति इत्तेहाद वह इत्तेफाक से रहने की दुआ की ।