साईबर ठगी के 5 शातिर आरोपियों को किया गिरफ्तार :3 दौसा व 2 सिरोही साईबर सैल टीम के किया सुपुर्द
जुरहरा(भरतपुर राजस्थान/ रतन वशिष्ठ)
पुलिस अधीक्षक भरतपुर मृदुल कच्छावा के निर्देशन में साईबर ठगो की धरपकड के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एएसपी हिम्मत सिंह, सीओ कांमा प्रदीप यादव के सुपरविजन में बुधवार को जयप्रकाश सिंह थाना प्रभारी जुरहरा एवं कांमा पहाड़ी थाना के पुलिस जाब्ता के साथ सिरोही व दौसा थानों की साईबर सैल की टीमों को साथ लेकर संयुक्त कार्रवाई कर जुरहरा थाना क्षेत्र के गाँव खेंचातान से आरोपी मुफीद, आशिक व राशिद को गिरफ्तार किया जाकर दौसा साईबर सैल टीम के सुपुर्द किया वही गाँव नौगांवा से अफजल व अरमान को गिरफ्तार कर सिरोही साईबर सैल टीम के सुपुर्द किया गया।
जुरहरा थाना प्रभारी जयप्रकाश सिंह ने बताया आरोपी सस्ते में वाहन बेचने का झांसा देकर ठगी करते थे इसके अलावा सैक्स चैंटिग के जरिए सैक्सी वीडियो बनाकर पीड़ित से वीडियों को वायरल करने की धमकी देकर लाखों रूपये की ठगी करने का काम करते थे, बुधवार को दौसा व सिरोही थानों में दर्ज प्रकरणों के सम्बन्ध में साईबर सैल की टीमें यहाँ पंहुची, इस पर संयुक्त रूप से कार्यवाई कर साईबर ठगो को पकड़कर दौसा व सिरोही साईबर सैल टीमों के सुपुर्द किया गया है।