NH-27अधिकारियों ने अवैध प्लानर को नोटिस देकर की औपचारिकता पूरी: अवैध प्लानिंग से गुजरते मौत को न्यौता देते वाहन प्रशासन मौत के पंचनामा को तैयार
एनएच 27 के अधिकारियो एवं वन विभाग की मिलीभगत से पेड़ काटकर अवैध प्लानिंग पर बना लिए मौत के अवैध रास्ते,,, अधिकारियो की मिली भगत से एनएच 27 की बिगाड़ी दुर्दशा रोड के दोनो ओर भू माफियाओं ने जगह जगह बना लिए अवैध रास्ते
अंता (बारां, राजस्थान/ शफीक मंसूरी) अंता क्षेत्र से गुजर रहे नेशनल हाईवे 27 के दोनों और भूमाफिया द्वारा अवैध कॉलोनी काट कर अवैध रास्ते बना लिए गए आपको बता दें अंता क्षेत्र से गुजर रहे नेशनल हाईवे के दोनों और भू माफियाओं ने एन एच 27 के अधिकारियों एवं वन विभाग की मिलीभगत से नेशनल हाईवे के नजदीक कट रही अवैध कॉलोनियों में जाने के लिए के तार फेंसिंग तोड़ हरे भरे पेड़ काटकर अवैध रास्ते बना लिए गए जिससे रास्तों पर वाहनों का आना जाना लगा रहता है कस्बे के नजदीक से निकल रहे नेशनल हाईवे 27 के दोनो ओर मौत दर्जनों अवैध रास्ते बना लिए अवैध रास्ता बनने से आसपास के लगभग एक दर्जन गांव के लोग शॉर्टकट रास्ता होने से चमन रिसोर्ट होकर कोटा बारां रोड पर निकलते हैं चमन रिसोर्ट से निकलने वाले वाहन नेशनल हाईवे 27 डिवाइडर के ऊपर से निकलकर दूसरी ओर आते जाते रहते हैं लेकिन यह सारा मामला अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध रास्ते बनाए जा रहे हैं... बना लिया मौत के रास्ते निकल रहे हैं अवैध वाहन सड़क की तार फेंसिंग तोड़ हरे भरे पौधे काट बना लिए अवैध रास्ते, एक्सीडेंट का खतरा एनएच-27 निकलने के बाद लाेगों ने हाईवे किनारे आवास बनाने के साथ ही जगह-जगह ढाबे खोल लिए हैं. इन ढाबों पर जाने के लिए लोगों ने हरे भरे पेड़ सुरक्षा रेलिंग तार फेंसिंग को तोड़कर अस्थाई रास्ते बना लिए हैं.
अंता क्षेत्र से निकल रहे नेशनल हाईवे के किनारे सुरक्षा के लिए लगाई गई रेलिंग को स्थानीय लोग नुकसान पहुंचा रहे हैं. लोगों ने जगह-जगह सुरक्षा रेलिंग को तोड़कर अस्थाई रास्ते बना लिए हैं. कई लोगों ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी की अनुमति के बिना रेलिंग को काट कर फेंक दिये हैं. जिससे वाहन चालकों को दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है.सुरक्षा रेलिंग तोड़कर बनाए गए अस्थाई रास्तों से मवेशियों और दुपहिया वाहन चालकों के अचानाक सड़क पर आ जाने से दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है. एनएच-27 निकलने के बाद लोगों ने हाईवे किनारे आवास बनाने के साथ ही जगह-जगह ढाबे खोल लिए हैं. इन ढाबों पर जाने के लिए लोगों ने सुरक्षा रेलिंग को तोड़कर अस्थाई रास्ते बना लिए हैं. इन्हीं रास्तों से अचानक दुपहिया वाहन चालक और मवेशी हाइवे पर आ जाते हैं. जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. हाईवे अथॉरिटी को जानकारी होने के बाद भी इन लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
हाईवे के नजदीक पड़ने वाले छोटे-बड़े गांव के लोगों ने हाईवे के बीच में बनाए डिवाइडर को तोड़कर सड़क पार करने के लिए रास्ते बना लिए हैं. जिसके चलते डिवाइडर पर लगे पौधों से चार पहिया दुपहिया वाहन अचानक निकल कर हाइवे के दूसरी तरफ आ जाते हैं और दुर्घटना हो जाती है. डिवाइडर तोड़ने के बाद भी इन लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है और हादसे पर हादसे हो रहे पेट्रोल पंप के सामने बनाए कट अंता क्षेत्र से गुजर रहे नेशनल हाईवे पर बन रहे हर पेट्रोल पंप के सामने हाईवे के डिवाइडर पर पेट्रोल भरवाने के लिए लोगों द्वारा अवैध कट बना लिया है। यहां से दिन भर दो व चार पहिया वाहन के साथ पैदल लोग सड़क पार कर पेट्रोल पंप तक जाते हैं। यहां अक्सर हादसे होते रहते हैं।