भोमिया बाबा के मेले में पूर्व मंत्री डॉ. शर्मा ने उधोग मंत्री पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
नारायणपुर (अलवर, राजस्थान/भारत कुमार शर्मा) नारायणपुर उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत अजबपुरा में स्थित मुक्कड़ों की ढाणी में सोमवार को बड़ी धूमधाम से भोमिया बाबा का मेला आयोजित हुआ। मेले के अवसर पर भोमिया बाबा के मंदिर में हनुमान जी महाराज की मूर्ति की स्थापना की गई और 111 महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। मेले में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ.रोहिताश शर्मा सम्मलित हुए। इस दौरान पूर्व मंत्री ने भोमिया बाबा के धोक देकर क्षेत्र में शांति और खुशहाली की कामना की। इस मौके पर मेला कमेटी द्वारा मुख्य अतिथि डॉ.रोहिताश शर्मा का साफा और माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। पूर्व मंत्री ने मेले में उधोग मंत्री शकुंतला रावत पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि आज सडक और जल जीवन मिशन योजना में करोड़ो रूपये का घोटाला हैं और अगर मै झूठ बोल रहा हूँ तो मेरे खिलाफ आप मुकदमा दर्ज कराओं। आज मंत्री की सह से भूमाफियाओं द्वारा सरकारी जमीनों पर कब्जे किये जा रहे हैं। चारों तरह भ्रष्टाचार का बोलबाला हैं कोई सुनने वाला नही हैं। और जनता परेशान हैं। मेले में आयोजित भंडारे में आसपास के श्रद्धालुओं ने पंगत प्रसादी ग्रहण की। वही क्षेत्रीय कलाकार इन्द्राज महासी और जगराम महासी द्वारा दिनभर भजनों की प्रस्तुती दी गई। इस अवसर पर अजबपुरा सरपंच प्रियंका नरुका, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि बद्री प्रसाद गुर्जर, बाबूलाल मुक्क्ड, लक्ष्मण मुक्क्ड, हनुमान सैनी, राजेश गुर्जर सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।