पानी की किल्लत को लेकर वार्ड वासियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय ) वैर कस्बा स्थित नयाबास कोटा पट्टी वार्ड नंबर 8 में कई दिनों से पानी की किल्लत मची हुई है जिसको लेकर वार्ड वासियों ने वार्ड पार्षद पिंटू बूटौलिया के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी ललित कुमार मीणा को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में उल्लेख किया है कि नयावास कोटा पट्टी के वार्ड नंबर 8 में लगभग दो हजार की आबादी है यहां करीब 20 वर्ष पहले से एक पीने के पानी का ट्यूबवेल लगा हुआ था जो कि पूर्णरूप से सूख गया है उक्त ट्यूबवेल से कस्बे के विचपुरी पट्टी एवं नयावास कोटा पट्टी के लिए पानी सप्लाई की जाती थी ।अब स्थिति यह है कि वार्ड वासी काफी दूरी से दूसरे स्थानों से पीने के पानी को लाने के लिए मजबूर हैं जिससे पानी की भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है । वहीं जलदाय विभाग ने बार्ड वासियों को पेयजल के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं की है। कई बार बार्ड वासियों ने जलदाय विभाग के आला अधिकारियों को लिखित में व मौखिक रुप से अवगत कराया लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है जिसको लेकर वार्ड वासियों में जलदाय विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश है