हृदय गति रुकने से सैनिक की मौत: पैतृक गांव नांगल सोहन मे राजकीय सम्मान के साथ हुआ अन्तिम संस्कार
रैणी प्रधान प्रतिनिधि मांगेलाल मीना(रिटायर्ड चीफ इंजीनियर) ने पुष्प चक्र अर्पित कर अन्तिम विदाई दी
अलवर (राजस्थान/ महेश चन्द मीना) अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत कानेटी के गांव नांगल सोहन निवासी हवलदार गिर्राज प्रसाद मीणा की हृदय गति रुकने से अस्पताल मे इलाज के दौरान मौत हो गई , शहीद सैनिक का चिकित्सालय मे 22 मई से ही इलाज ले रहा था जिसने 28 मई को इलाज के दौरान अस्पताल मे अन्तिम सास ली। शहीद गिर्राज प्रसाद मीणा सीमा सुरक्षा बल बल में सन 1995 में भर्ती हुए थे तथा उनकी वर्तमान समय जैसलमेर बॉर्डर पर ड्यूटी थी ।
वह 15 दिन पहले छुट्टी काट कर गांव से ही गए थे , वहां जाने पर उन्हें श्रीनगर ट्रेनिंग के लिए भेजा गया 194 बटालियन से आए सहायक उप निरीक्षक सुमित नेगी ने बताया कि इनको ड्यूटी के दौरान सीने में दर्द हुआ तो इनके बताने पर इन्हें सीमा सुरक्षा बल के अस्पताल में भर्ती कराया गया वहां से डॉक्टरों द्वारा पंथा चौक स्थित निजी स्वास्थ्य केंद्र को रेफर कर दिया गया जहां पर उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया , जिनके पार्थिक देह को एयरप्लेन की सहायता से दिल्ली लाया गया ।
वहां से 95 वी वाहिनी द्वारा सेना के वाहन से उनके पैतृक गांव नांगल सोहन में सोमवार 29 मई को लाया गया , जहां पर परिवार जनों का रो-रो कर बुरा हाल था। वही 95 वी वाहिनी से आए निरीक्षक ने मातमी धुन बजाकर जवान को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई दी गई । अन्तिम विदाई के समय काफी जनसैलाब उमड़ा तथा सभी लोगों की आंखें नम हो गई जवान के दो बेटी तथा एक बेटा है , बेटा हरीश कुमार व बेटी पायल मीणा ने अपने पिता को मुखाग्नि दी तथा भारत माता की जय के जयकारे लगाकर अपने पिता को अंतिम विदाई दी।
इस मौके पर पुलिस थाना राजगढ़ से पुलिस निरीक्षक रामजीलाल मीना , अलवर सरस डेयरी के पूर्व चेयरमैन बन्नाराम मीणा , अमरचंद फौजी , प्रधान प्रतिनिधि मांगेलाल मीना (रिटायर्ड चीफ इंजीनियर) व स्थानीय पंचायत सरपंच प्रतिनिधि कमलेश मीणा तथा विधायक पुत्र तथा गब्बर सिंह मीणा पीसीसी प्रदेश सचिव व बन्नाराम वकील ईटोली , रैणी तहसीलदार सौरव सिंह गुर्जर सहित अनेक गणमान्य नागरिक व स्थानीय ग्रामीण पंच पटेल लोगो सहित महिलाऐ व बच्चे भी उपस्थित थे ।