रामजन्म भूमि पूजन पर विभिन्न कार्यक्रम हुए

Aug 6, 2020 - 02:40
 0
रामजन्म भूमि पूजन पर विभिन्न कार्यक्रम हुए

बयाना भरतपुर

बयाना 05 अगस्त। अयोध्या में बुधवार को ऐतिहासिक रामजन्मभूमि निर्माण के लिए हुए भूमिपूजन को लेकर यहां धार्मिक अनुयाईयों सहित विभिन्न धार्मिक संगठनों आदि से जुडे लोगों में भी विशेष उत्साह देखा गया। इस अवसर पर यहां के कचहरी परिसर स्थित चिंताहरण हनुमान मंदिर में वकील समुदाय की ओर से विशेष पूजा अर्चना राम स्तुति व प्रसाद वितरण एवं सामुहिक आरती आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता मोहनशर्मा ने मिष्ठान वितरण किया। 

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता भारतभूषण बंसल, ब्रजमोहन गुप्ता, महेन्द्र भूषण व भारभूषण शर्मा, लज्जाराम, धर्मप्रिय,नरेश सिंघल, भगवानसिंह, नरेन्द्र गुर्जर, योगेश कुशवाह, सुखदेव शर्मा, हेमंत शर्मा, लक्ष्मणशर्मा, गयालाल शर्मा, बंटूधाकड आदि भी मौजूद रहे। इसी प्रकार इस दिन गांव सिंघाडा में विहिप नेता माखनशर्मा के नेतृत्व में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन कर राममंदिर निर्माण की सफलता की कामनाऐं की गई। इसी प्रकार घूंघस वाली चामड के प्राचीन मंदिर में भी इस दिन विशेष पूजा अर्चना व आरती करते हुए मंदिर निर्माण की सफलता की कामनाऐं की गई।

संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow