हाथरस मामले के विरोध में नगर पालिका नगर के सफाई कर्मचारियों ने की हड़ताल, रैली निकाल उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
भरतपुर,राजस्थान
नगर कस्बे में उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित युवती मनीषा बाल्मीकि के हत्यारों को फांसी दिलाने को लेकर आज नगर पालिका नगर के कर्मचारियों द्वारा हड़ताल कर हाथरस कांड के विरोध में रैली निकाली गई रेली डीग चुंगी मोरी बाजार नगर पालिका नगर जलेबी चौक इंदिरा सर्किल से होते हुए उपखंड कार्यालय पर पहुंची वहां कर्मचारियों द्वारा एसडीएम बिजेंदर मीणा को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में बताया की उत्तर प्रदेश के हाथरस में गत दिनों युवती मनीषा बाल्मीकि से सामूहिक दुष्कर्म कर निर्मम हत्या की गई है उस घटना से समस्त वाल्मीकि समाज में सफाई कर्मी घोर निंदा करते हैं और मांग करते हैं कि प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराई जा कर दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दिलाई जावे इस मौके पर सुभाष जमादार राजेंद्र जमादार राकेश सतीश राजेश शिव कुमार मनोज विष्णु दिनेश देवेंद्र आदि नगर पालिका के कर्मचारी मौजूद रहे इधर हड़ताल के चलते नगर कस्बे की कॉलोनियों एवं बाजारों में गंदगी का ढेर होने को लेकर लोग परेशान रहे आपको बता दें की गरीब 70 स्थाई व अस्थाई महिलाएं व पुरुष सफाई कर्मचारी कस्बे में कार्यरत
- लोकेश खंडेलवाल की रिपोर्ट