विभाग की लापरवाही के चलते चंबल पाइप लाइन लीकेज: हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा, ग्रामींण पेयजल की समस्या से त्रस्त
जनूथर (ड़ीग,भरतपुर, राजस्थान/ हरिओम सिंह) भीषण गर्मीं में जहां एक ओर आमजन पेयजल की विकट समस्या से जूझ रहा है तो वहीं दूसरी ओर चंबल पाइप लाइन में लीकेज के चलते हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है। कस्बा जनूथर से नगला जनूथर को जाने वाले सडक मार्ग के समीप गारौली को जोडने वाली चंबल पाइप लाइन करीब एक माह से लीकेज है। पाइप लाइन लीकेज होने से खाली खेत में लीटरों पानी जमा हो रहा है जिससे खेत छोटे तालाब में तब्दील हो चुका है। पाइप लाइन में लीकेज के चलते लो प्रेसर होने से नगला जनूथर एवं गांव गारौली सहित चंबल पाइप लाइन से जुडे गांवों में पेयजल की समुचित मात्रा में सप्लाई नहीं हो पा रही है फलस्वरुप ग्रामींणों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड रहा है।