राजकीय उप स्वास्थ्य केंद्र गगवाना का बंद पड़ा भवन ANM की नदारदगी से लोगों को परेशानी
महुआ दौसा
महुआ विधानसभा क्षेत्र के गांव गगवाना में राजकीय उप स्वास्थ्य केन्द्र पर कार्यरत एएनएम जो लंबे समय से केंद्र पर उपस्थित नहीं हो रही है। वर्तमान में कोरोना जैसी भयंकर महामारी के साथ-साथ मौसमी बीमारियों का दौर चल रहा है, लोगों को दवाई के लिए बाहर जाना पड़ रहा है। गर्भवती महिलाओं को भी नियमित रूप से लगने वाले टीको के लिए परेशान होना पड़ता है जिसे लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना ब्लॉक सीएमएचओ को दिए जाने पर भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है, जब एएनएम से इस बारे में बात की जाती है तो उनका जवाब उल्टा होता है कि आपको जहां शिकायत करनी है वहां कर लो मेरी मर्जी होगी तो आऊंगी वरना नहीं आऊंगी ग्रामीणों का कहना है, यदि विभाग द्वारा एएनएम को ड्यूटी के लिए पाबंद नहीं किया गया तो मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा। पूर्व में भी मीडिया के माध्यम से यह मामला उठाया जा चुका है, लेकिन विभागीय अधिकारियों ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं देने के कारण ग्रामीणों में भारी रोष है
अवधेश कुमार अवस्थी की रिपोर्ट