भरतपुर जिले की चिट्ठी का प्रसारण बुधवार को
भरतपुर । भरतपुर जिले की चिट्ठी का बुधवार 10 जनवरी को शाम 6 बजकर 46 मिनिट पर रेडियो पर प्रसारण होगा ।
आकाशवाणी के जिला प्रभारी शिवकुमार वशिष्ठ द्वारा लिखित भरतपुर की जिले की चिट्ठी में केंद्र सरकार द्वारा आमजन को विभिन्न योजनाओं का लाभ देने के उद्देश्य से निकाली जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा का समावेश किया गया है । इसके साथ ही विकसित भारत संकल्प यात्रा के जरिए लगाए जा रहे शिविरों में आमजन को मिल रहे लाभ को भी शामिल किया गया है । जिले की चिट्ठी में केंद्र और राज्य सरकार की अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं के अलावा जिला प्रशासन द्वारा गुड गवर्नेंस को लेकर आम जन के हित में किए जा रहे कार्यों ,खेलकूद प्रतियोगिताओं ,पुलिस की उपलब्धियों, केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान घना में शीतकालीन सीजन में आ रहे पर्यटकों की सुविधाओं, विभिन्न महापुरुषों की जयंती पर आयोजित हुए कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित अन्य जिले में हुई गतिविधियों का समावेश किया गया है ।