बयाना में आदर्श चुनाव आचार संहिता की उड़ाई जा रही धज्जियां
बयाना (भरतपुर/ कोश्लेन्द्र दत्तात्रेय) बयाना में चुनाव मैदान में उतरे कई प्रत्याशीयों की ओर से आदर्श चुनाव आचार संहिता की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए अपनी मनमानी की जा रही हो जिसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि प्रमुख राष्ट्रीय दलों के प्रत्याशी भी अपनी चुनावी रैलाबों में सैकड़ों गाडीयों के काफिले के साथ गांव गांव में घूम रहे है। और मनमाने ढंग से सभाएँ व जनसम्पर्क भी कर रहे है। इनमें से कई प्रत्याशीयों के अखंड भंडारे भी शुरू हो गए है। जिनमें सुबह के समय नाश्ते में हलुआ समोसा कचौरी जलेबी व बदलती हुई मिठाईयां आदि व्यंजन परोसे जा रहे है। तो दोपहर व रात्रि के भोजन में भी बारातों की तरह विभिन्न प्रकार के भोजन पकवान परोसे जा रहे है। कई जगह तो गुपचुप तरीके से थकान मिटाने के लिए सुरा वितरण का खेल भी चला है। गाडीयों के काफिलों के साथ चलने और शक्ति प्रदर्शन करने में कुछ निर्दलीय प्रत्याशी राष्ट्रीय पार्टीयों के प्रत्याशीयों को भी मात दे रहे है। देखने की बात तो यह है कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बयाना क्षेत्र में शांतीपूर्ण व आदर्श चुनाव आचार संहिता के तहत चुनाव सम्पन्न कराने के लिए एफएसटी, एसएसटी बीएसटी टीमों सहित चुनाव व्यय पर्यवेक्षक व अन्य अधिकारीयों की टीमें भी लगाई गई है। जिनकी इन भावी विधायकों को शायद कोई परवाह नहीं है। वहीं इन टीमों को शायद चुनाव आचार संहिता का यह उ करते प्रत्याशी व उनके समर्थक नजर नहीं आ रहे है। जबकि व्यापारी व आमजन वर्ग के लोगों को यह टीमें चैकिंग करते हुए देखी जाती है