भाजपा नेता की पुलिस को धमकी: सभा मे बोले- वर्दी उतरवाकर बिना पेंशन घर भेज दूंगा
किशनगढ़बास (मुकेश कुमार) विधानसभा चुनाव के दौरान प्रत्याशियों के द्वारा किए जा रहे चुनाव प्रचार में अब धार आने लगी है। कोई प्रत्याशी अपने प्रतिद्वंद्वी को ललकार रहा है तो कोई प्रत्याशी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को ही देख लेने की धमकी दे रहा है। ऐसा ही एक मामला अलवर की किशनगढ़ बास विधानसभा में बुधवार को देखने को मिला। किशनगढ़ बास विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी रामहेत यादव ने बुधवार दोपहर करीब 12.30 बजे किशनगढ़ बास मुख्यालय पर अपने कार्यालय का उद्घाटन किया, उद्घाटन करने के लिए उत्तराखंड के पूर्व सीएम और केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक पहुंचे। इससे पहले भाजपा प्रत्याशी रामहेत यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की पूर्व विधायक ने हमारे कार्यकर्ताओं को नाजायज परेशान किया है छोटे से छोटे कार्यकर्ताओं को पुलिस के द्वारा पाबंद करवाया जा रहा है रैली में जो आदमी आ रहे हैं उनको पाबंद करवाया जा रहा है। भाजपा प्रत्याशी ने पुलिस अधिकारियों को गाली देते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में भी किसी भी अधिकारी की हिम्मत नहीं हुई कि वह उनके काम को ना करें, उन्होंने बहुत से पुलिस अधिकारियों को बिना पेंशन के ही वर्दी उतरवा कर घर भेज दिया है और आगे भी पुलिस अधिकारी अपनी हद में रहे नहीं उनका भी अंजाम वैसा ही होगा। इन बातों को सुनकर कार्यकर्ताओं ने भी जमकर तालियां बजाई तो वही खैरथल थाना अधिकारी अंकेश कुमार, कोटकासिम थाना अधिकारी महावीर सिंह शेखावत सहित किशनगढ़ बास थाना अधिकारी अमित चौधरी वहीं पर खड़े होकर सारी बातें सुन रहे थे। इतना ही नहीं भाजपा प्रत्याशी ने उनकी सरकार आने पर सभी अधिकारियों का इलाज करने की भी चेतावनी दे डाली। इसके बाद उत्तराखंड के पूर्व सीएम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की किशनगढ़ बास की जनता अब राजस्थान में राम राज्य लाने में सहयोग करेगी। कुछ दिन पहले ही हर गांव में रावण के रूप में अहंकार को जलाया गया था इसी तरह आने वाले चुनाव में कांग्रेस सरकार में बैठे लोगो के अहंकार को चकनाचूर करते हुए राम राज्य लाया जाएगा। साथ ही भाजपा प्रत्याशी को जिताने की भी अपील की गई। इसके बाद पूर्व सीएम ने विधानसभा के सभी मंडल अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं की एक बैठक ली।