पंचायत समिति में 1.84 करोड़ की गड़बड़ : विकास अधिकारी ने वित्तीय पावर नहीं होने के बावजूद कर दिया 1 करोड़ 84 लाख 25 हजार 6सौ 20 रुपए का भुगतान

Jan 9, 2024 - 20:45
Jan 9, 2024 - 22:03
 0
पंचायत समिति में 1.84 करोड़ की गड़बड़ : विकास अधिकारी ने वित्तीय पावर नहीं होने के बावजूद कर दिया 1 करोड़ 84 लाख 25 हजार 6सौ 20 रुपए का भुगतान

प्रधान हिमांशु अवाना ,BDO और AAO को माना दोषी ,जल्द गिर सकती है गाज 

भरतपुर जिले की पंचायत समिति उच्चैन के विकास अधिकारी कृष्णकांत शर्मा और सहायक लेखा अधिकारी जितेंद्र छावडी पर जल्द गाज गिर सकती है । विकास अधिकारी कृष्णकांत शर्मा के पास वित्तीय पावर नहीं होने के बावजूद 1 करोड़ 84 लाख 25 हजार 6सौ 20 रुपए का भुगतान कर दिया गया। जिला प्रमुख को इसका पता लगा तो जिला परिषद सीईओ को निर्देश देखकर 5 सदस्यीय कमेटी से मामले की जांच करवाई। जांच में पाया कि तत्कालीन विकास अधिकारी कृष्ण कांत शर्मा और सहायक लेखा अधिकारी जितेंद्र छावडी इसके दोषी है।

दरअसल 19 अप्रैल 2023 से 16 जुलाई 2023 तक विकास अधिकारी कृष्ण कांत शर्मा के पास वित्तीय शक्तियां नहीं थी ।इसके बाद भी विकास अधिकारी ने 1 करोड़ 84 लाख 25 हजार 6 सौ 20 रुपए का भुगतान कर दिया। इसके बारे में जब जिला प्रमुख जगत सिंह को शिकायत मिली तो उन्होंने सीईओ दाताराम से निर्देश देखकर इसकी जांच करवाई। सीईओ दाताराम ने 5 सदस्यीय टीम का गठन किया‌ इसके बाद 5 सदस्यीय टीम ने पंचायत समिति और ग्राम पंचायतों के रिकॉर्ड खंगाल कर जांच की। 5 जनवरी को 5 सदस्यीय टीम ने इस मामले की जांच रिपोर्ट जिला परिषद सीईओ को सौंपी। इसमें पूर्व नदबई विधायक के बेटे प्रधान हिमांशु अवाना को कई गड़बड़ियों का जिम्मेदार माना है। इसके अलावा तत्कालीन विकास अधिकारी कृष्णकांत शर्मा, सहायक लेखा अधिकारी जितेंद्र छावडी को भी कई मामलों में दोषी माना है। मंगलवार को उच्चैन पंचायत समिति में बैठक हुई। जिसमें जिला परिषद सदस्य दुर्गेश बुटौलिया ने रिपोर्ट को पढ़कर सुनाया ,और कार्यवाही की मांग की सर्वसम्मति से दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने का प्रस्ताव लिया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow