महिलाओं ने मार्च निकालकर दिया मतदान का सन्देश
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कलैक्ट्रेट से हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
भरतपुर। विधानसभा आमचुनाव 2023 के तहत मतदान दिवस 25 नवम्बर को सभी मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रातः 7 से सायं 6 बजे तक मतदान हेतु जागरूक करने के संदेश के साथ राजीविका समूह की महिलाओं, महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्मिक, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं, साथिन एवं एनयूएलएम महिलाओं द्वारा मार्च निकाला गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी लोकबंधु ने कलैक्ट्रेट से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव में महिला मतदाताओं की भागीदारी बढाने एवं वोटर टर्नआउट में महिला मतदान के प्रतिशत में वृद्धि हेतु महिलाओं द्वारा रैली निकालकर मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले की महिला मतदाताओं से 25 नवम्बर को मतदान की अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने एवं सशक्त करने में महिलाऐं अपना वोट डालकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें।
जिला स्वीप नोडल एवं सीईओ जिला परिषद दाताराम ने बताया कि महिला मार्च कलैक्ट्रेट से प्रारम्भ होकर बिजलीघर चौराहे से होते हुए मैन मार्केट से लक्ष्मण मंदिर चौराहे तक निकाला गया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी रतन कुमार स्वामी, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्वेता यादव एवं उपनिदेशक आईसीडीएस विजय कुमार एवं जिला स्वीप समन्वयक ओमप्रकाश खूटेंला सहित विभिन्न अधिकारीगण मौजूद रहे।