गौतस्करी करते 6 गौतस्करों को गिरफ्तार ,23 गौवंशों को मुक्त कराकर 5 पिकअप गाड़ियाँ जब्त
कैथवाडा,भरतपुर
जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर श्यामसिंह द्वारा गौतस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान की पालना में थाना कैथवाडा द्वारा आज 23 नवम्बर 2022 को मुखविर से सूचना मिली कि गुलपाडा रोड से गांव डाबक होते हुये पांच पिकअप गाडियों में गोवंशों को भरकर गौकशी हेतु राजस्थान से हरियाणा ले जा रहे है। इस सूचना पर कैथवाडा पुलिस द्वारा गांव डाबक से नाकाबंदी के दौरान पांचों पिकअपों को रूकवाकर चैक किया तो उन सभी पिकअपों निर्दयतापूर्वक ठसाठस रस्सों से बंधी हुई 20 गाय व 3 बछडा (कुल 23 गौवंश) भरे हुये मिले। पुलिस द्वारा सभी पिकअपों को जब्त कर 6 गौतस्करों 1. जमशेद पुत्र कासम उम्र 30 साल निवासी सहसन थाना जुरहरा, 2. हाकम उर्फ दीनमोहम्मद पुत्र ईशाक उम्र 32 साल निवासी थून थाना नगर, 3. अनसार पुत्र शेरू उम्र 24 साल निवासी कीडानेर थाना जुरहरा, 4. कासम पुत्र जुम्मा उम्र 56 साल निवासी मान्दोर थाना पहाडी, 5. शौकीन पुत्र रहमत उम्र 30 साल निवासी अमरूका थाना कैथवाडा व 6. शाकिर पुत्र अख्तर हुसेन उम्र 22 साल निवासी सोमका थाना पहाडी को गिरफतार कर सभी गौवंशों को मुक्त कराकर जयश्री गौशाला को सुपुर्द किया गया। इस सम्बन्ध में थाना कैथवाडा परगौतस्करों के विरूद्ध धारा 5/8 आरबीए एक्ट में दर्ज किया गया है।
इस कार्यवाही में गठित टीम में रामनरेश मीणा पुलिस थाना कैथवाडा , बृजेन्द्र एचसी, रूपसिह कानि., ठाकुरदास कानि. ,लोकेश कानि. , मनोज कानि. , प्रदीप चालक थाना कैथवाडा की अहम भूमिका रही