कोविड-19 के नियमों के नियमों का पालन नहीं करने पर होगी कार्रवाई
रविवार से कुम्हेर का बाजार सुबह 7बजे से3बजेतक खुलेंगे सब्जी मंडी नहीं खुलेगी पॉजिटिव मरीजोंं के आसपास 20 मीटर की दूरी तक दुकाने नहीं खुल सकेंगी
कुम्हेर भरतपुर
कुम्हेर । रविवार को सुबह 7:बजे से 3: बजे तक कुम्हेर का बाजार खोलने की प्रशासन ने अनुमति दे दी है लेकिन सब्जी मंडी नहीं खुलेगी। उपखंड अधिकारी कुम्हेर आईएएस उत्सव कौशल के पीए महेंद्र शर्मा ने बताया प्रशासन ने रविवार को सुबह 7: बजे से 9: बजे तक बाजार खोलने का समय निर्धारित किया है लेकिन सब्जी मंडी नहींं खुलेगी। कस्बााा कुम्हेर में पॉजिटिव निकले मरीजोंं के आसपास 20 मीटर की दूरी तक दुकाने नहीं खुल सकेंगे अगर दुकान खोलता पाया गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी । बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर पुलिस प्रशासन तथा नगरपालिका जुर्माना वसूल करेगी तथाा कानूनी भी की जाएगी। दुकानदार फेस मास्क लगाकर ही सामान बेच सकेंगे जो भी ग्राहक फेस मास्क नहीं लगा कर आएगा उस ग्राहक को कोई भी दुकानदार सामान नहीं बेचेगा अगर दुकानदार तथा ग्राहक कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करता पाया गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी
कुम्हेर से नरेंद्र सिसोदिया की रिपोर्ट