रविवार को बंद रहे बयाना के बाजार, साप्ताहिक लाॅकडाउन का दिखा असर
बयाना,भरतपुर
बयाना 16 अगस्त। बयाना कस्बे में रविवार को साप्ताहिक लॉक डाउन की पालना में सभी बाजारों सहित अनाज मंडी व सब्जी मंडी भी दिनभर बंद रहे। जिससे वहां दिनभर सन्नाटा पसरा रहा। अधिकांश लोग भी घरों से बाहर नही निकले। इस दिन कस्बे में तो लाॅकडाउन का असर प्रभावी देखा गया। किन्तु गांवों में इसका कोई असर नही रहा। यू तो कस्बे के गली मौहल्लों व विभिन्न काॅलोनीयों में स्थित चायपान व सब्जी एवं किराने की दुकानें खुली रही। यहाँ की लाल बस्ती मार्केट की कई दुकानें खुली रही थीं।इसी प्रकार कई खोमचे वाले भी इधर उधर अपने खोमचे बनाकर बेचते रहे। पुलिस चौकी के पास भी एक खोमचे वाला दुकान की छत के ऊपर खोमचे का धंधा चलाता व दिनभर सोशल डिस्टेंस और सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ाते देखा गया ।बयाना कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों व भरतपुर जिले में कोरोना संक्रमण दिनोंदिन बढता देख जिला प्रशासन की ओर से समुचे भरतपुर जिले में दो दिवसीय साप्ताहिक लाॅकडाउन घोषित किया गया है। जिसके तहत शनिवार व रविवार को कस्बों सहित ग्रामीण क्षेत्रों के भी सभी बाजार पूरी तरह बंद रखे व जीरो मोबिलिटी की पालना करनी होती है और अन्य दिनों में भी बाजारों के खोलने का समय घटाकर प्रातः 10 बजे से 5 बजे तक कर दिया गया है। इन आदेशों का उल्लंघन करने वाले व्यवसाईयों व अन्य लोगों के विरूद्ध कडी कार्रवाही की चेतावनी दी गई है। किन्तु इस बार स्वतंत्रता दिवस के पर्व पर शनिवार को सभी बाजारों को खोलने की छूट दी गई थी व रविवार को ही बंद रखने के आदेश दिए गए थे।
- बयाना से राजीव झालानी की रिपोर्ट