कोरोना को हराकर स्वस्थ्य होकर वापस लौटे कोरोना योद्धा डॉ. भरत मीणा का किया सम्मान
बयाना,भरतपुर
बयाना (16 अगस्त)।कोरोना योद्धा चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉ, भरत मीणा का फार्मासिस्ट छात्र संघ व कस्बे दवा विक्रेताओं ने फूल माला व साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया।फार्मासिस्ट छात्र संघ अध्यक्ष नवीन तिवारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम व प्रभावित मरीजों की चार माह से मदद व उपचार करते करते यहाँ के राजकीय अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉ, भरत मीणा व उनकी पत्नी भी गत दिनों कोरोना की चपेट में आकर गंभीर रूप से बीमार हो गए थे।जिन्हें उपचार के लिए जयपुर के अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।जहाँ 20 दिन तक आई सी यू में रहने के बाद स्वस्थ होकर वापस लौटने व कोरोना को हराने पर उनका यहाँ स्वागत सम्मान किया गया।इस अवसर पर डॉक्टर मीणा ने कहा कि कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी से डरने या घबराने की बजाय उससे सतर्क रहने, बचने व आवश्यक एहतियात बरतने और समय से उपचार लेने की जरूरत है इसे तभी हराया जा सकता है।इस दौरान अन्य लोग भी मौजूद रहे थे।
- बयाना से राजीव झालानी की रिपोर्ट