राजस्व दिवस पर राजस्व कर्मियो का किया सम्मान,जिला कलैक्टर एवं एसपी रहे मौजूद
बयाना भरतपुर
बयाना,15 अक्टूबर। राजस्व दिवस के अवसर पर गुरूवार देर सांय को कस्बे के एक मैरिज होम में राजस्व कर्मियो के सम्मान समारोह का आयोजन जिला कलैक्टर नथमल डिडेल के मुख्यातिथ्य में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पुलिस अधीक्षक डा0अमनदीप कपूर ने की। कार्यक्रम में सेवारत 7 राजस्व कर्मियां व 7 सेवा निवृत राजस्व कर्मियो का उनकी उल्लेखनीय सेवाओ के लिऐ फूल मालाऐ पहनाकर प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया। यह आयोजन दोपहर एक बजे आयोजित किया जाना था। इस अवसर पर वृक्षारोपण व मास्क वितरण सहित अन्य आयोजन भी होने थे। जो कार्यक्रम के आयोजन में कई घन्टे की देरी हो जाने से नही हो सके।
समारोह को सम्बोधित करते हुऐ जिला कलैक्टर डिडेल ने कहा कि कोरोना संकट की घडी में राजस्व कर्मियो सहित सभी राज्य कर्मचारियो की अपनी डयूटी के अलावा और भी जिम्मेदारियां बढ गई है। इसलिऐ अब अधिक जिम्मेदारी व सजगता से काम करने की जरूरत है। उन्होने राजस्व कर्मियो से हमेशा आॅन लाइन अपडेट रहने के साथ ही कोरोना को लेकर भी सजग रहने का आव्हान करते हुऐ कहा कि प्रदेश में आज के ही दिन 1955 में टीनेन्सी एक्ट लागू कर काश्तकारो को व्यापक अधिकार दिये गये थे। इसी उपलक्ष्य में देश में पहली बार आज राजस्थान में राजस्व दिवस का आयोजन कर राजस्व कर्मियो की विशेष होंसला अफजाई की जा रही है। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी सुनील आर्य, तहसीलदार गिर्राजबंसल सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
बयाना से राजीव झालानी की रिपोर्ट,,,,,,