बयाना मे 44 जनों की सैम्पलिंग करवाई, जांच को भेजे सैम्पल

Jun 1, 2020 - 03:04
 0
बयाना मे 44 जनों की सैम्पलिंग करवाई, जांच को भेजे सैम्पल

बयाना 31 मई। बयाना के एक क्वारेंटाइन सेंटर में रखे गए 44 जनों की रविवार को कोरोना जांच के लिए सैम्पलिंग कराई गई। इनमें  प्रवासी मजदूरों व बाहर से आए लोगों के अलावा इनके सम्पर्क में आए लोग भी शामिल बताए। इन सभी लोगो के सैम्पल कोरोना जांच के लिए भरतपुर भेजे जाऐंगे। इधर यहां की अनाज मंडी व सब्जी मंडी के कारोबारीयों सहित कोरोना वाॅरियर्स के रूप में काम करने वाले कृषि उपज मंडी समिती, पुलिस, मेडीकल विभाग, पंचायतीराज विभाग, कारागार व अन्य लोगों की कोरोना सैम्पलिंग को लेकर अभी भी असमंजस की स्थिती बनी हुई हैै। चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डाॅ.भरतमीणा से प्राप्त जानकारी के अनुसार उनकी ओर से संबंधित विभागों के अधिकारीयों को दो दो बार पत्र लिखकर कोरोना सैम्पलिंग के लिए सूचित किया गया है। इधर बयाना में चार दिन पूर्व 39 जनों के लिए गए कोरोना जांच सैम्पलों की रिपोर्ट आने में इतनी देरी को लेकर सवाल उठने लगे है। इन लोगों में 16 जनें ऐसे बताए जो सब्जी मंडी में सब्जी बेचने का काम करते है और अब भी सब्जी बेच रहे है।

राजीव झालानी, विशेष संवाददाता।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow