स्थाई प्याऊ सेवा समिति नगर की ओर से मोक्ष कलश यात्रा नगर से सोरोजी के लिए किया जा रहा है आयोजन
नगर भरतपुर लाक डाउन की अवधि में मृत आत्माओं की शान्ति के लिए उनकी अस्थि विसर्जन हेतू स्थाई प्याऊ सेवा समिति नगर की ओर से मोक्ष कलश यात्रा नगर से सोरोजी के लिए किया जा रहा है आयोजन
नगर भरतपुर
नगर सुशील प्रधान ने बताया की हम जिसमें मृत परिजन की अस्थियां लेकर उनके 2 परिजन निशुल्क यात्रा कर सकते हैं यात्रा के लिये वाहन की प्रशासनिक अनुमति प्राप्त की गई है
यदि कोई आपके सम्पर्क में ऐसा परिवार हो जिसके परिजन का स्वर्गवास लोकडाउन अवधि में हुआ हो और अस्थि विसर्जन के लिए सौरोंजी जाना चाहता हो तो दिनांक 14 जून 20 रविवार दोपहर 2 बजे तक मृतक का नाम, मृत्यु का दिनांक और अस्थि विसर्जन के लिए जाने वाले परिजन के आधार कार्ड़ की फोटो कापी मोबाइल नम्बर के साथ उपलब्ध कराने का कष्ट करें और उन्होंने बताया की
मोक्ष कलश यात्रा के यात्रियों को अनिवार्य रुप से मास्क पहनना होगा
मोक्ष कलश यात्रा दिनांक 15 जून सोमवार नगर से प्रातः 3:00 रवाना होगी और वापसी नगर 15 जून सायं 5:00 बजे होगी स्थान
नगर कस्बे के डीग चुंगी से रवाना होगी जिसमें मोक्ष कलश के संबंध में इन मोबाइल नंबरों पर संपर्क करें
:9928939411,9785945694, 919694412022, 9414857549
9983767778, 98294 50382 9983767778,9828365177
लोकेश खंडेलवाल की रिपोर्ट