जिला कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक का आयोजन: मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए आमजन को करें प्रेरित - जिला कलेक्टर
वैर (भरतपुर, राजस्थान / कौशलेंद्र दत्तात्रेय) विधानसभा आम चुनाव 2023 को भयमुक्त, निष्पक्ष एवं पारदर्शी मतदान संपन्न कराने के लिए जिला कलेक्टर लोक बंधु ने जिला कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें आपसी समन्वय से कार्ययोजना बनाकर मतदान संबंधी कर्तव्यों की पूर्ण पालना करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी इलैक्शन प्लानर में निर्धारित तिथियों को आधार मानकर प्रोएक्टिव कार्यवाही करें ।उन्होंने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे विधानसभा चुनावों की पूर्व तैयारी के लिए आपसी सूचनाओं का आदान प्रदान कर कार्ययोजना तैयार करें साथ ही पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी पूर्व की घटनाओं को मद्देनजर रखते हुए क्षेत्र के आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों, दबंगों एवं बाहुबली को मतदान को प्रभावित कर सकते हैं की सूची तैयार कर पाबंदी की कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ।उन्होंने कहा कि संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों के चयन के लिए आवश्यक कारण अंकित कर प्रस्ताव भिजवायें साथ ही अवैध शराब की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए पुलिस एवं आबकारी विभाग संयुक्त रूप से विशेष अभियान चलाकर चिन्हित क्षेत्रों में संयुक्त कार्यवाही करें ।उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था सम्बन्धी मुद्दों को उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आवश्यक रूप से लाएं जिससे समय रहते आवश्यक कार्यवाही की जा सके साथ ही क्षेत्र में सूचना तंत्र को और अधिक मजबूत करें ।उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर निगरानी रखते हुए यह सुनिश्चित करें कि फेक न्यूज़ व अपवाह के कारण क्षेत्र की कानून व्यवस्था न बिगड़े। उन्होंने समस्त उपखंड अधिकारीयों को निर्देश दिए कि निर्वाचन क्षेत्र में 18 प्लस के युवाओं को मतदाता सूची से जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाकर एसएस आर की अवधि में जोड़ने का प्रयास करें साथ ही लिंगानुपात एवं जैण्डर रेशों के अंतर को भी कम करें ।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे चुनाव को भयमुक्त एवं निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए विशेष निगरानी रखते हुए सीएलजी एवं समाज के प्रभावशाली लोगों से समन्वय बनाए रखते हुए सावधानी एवं सतर्कता से कार्य करें ।बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने कहा कि सीओ अपने-अपने क्षेत्रों की पूर्व की संवेदनशील घटनाओं की समीक्षा कर कार्यवाही कर प्रकरणों का निस्तारण करें साथ ही क्षेत्रीय, सामाजिक एवं धार्मिक मुद्दों की पहचान कर निस्तारित करें। उन्होंने ने कहा कि प्रशासन एवं पुलिस अधिकारी समन्वय रखते हुए अंन्तरराज्यीय एवं अंतरजिला सीमा पर चैक पोस्टों की स्थापना एवं जाप्ता की सूची तैयार करें। जिससे अपराधिक एवं अवांछनीय गतिविधियों पर निगरानी एवं नियंत्रण रखा जा सके इसके लिए कार्ययोजना तैयार करें ।साथ ही ऐसे लोगों के विरुद्ध समय पर पाबंदी की कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें ।उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे क्षेत्र में वैध अनुज्ञापत्रधारियों के शस्त्र थाना स्तर पर जमा कराये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करे।बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन रतन कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर बीना महावर, सहायक कलेक्टर मुख्यालय भारती भारद्वाज, एसडीएम भूपेंद्र जैन, आरटीओ जगदीश प्रसाद बैरवा सहित संम्बंधित विभागों के अधिकारी समस्त ईआर ओ,एईआरओ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सर्किल अधिकारी मौजूद रहे।