विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस पर हुआ 85 यूनिट रक्तदान
अंता (बारा, राजस्थान/ शफीक मंसूरी) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अंता इकाई पर विद्यार्थी परिषद के 75 वे स्थापना दिवस पर सेवार्थ विद्यार्थी गतिविधि के माध्यम से पोस्ट ऑफिस बालाजी की बगीची में नगर मंत्री शुभम सैनी व SFS सयोजक रामावतार गुर्जर के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शुभम सैनी ने बताया कि रक्तदान शिविर की शुरुआत मा सरस्वती जी व युवाओ के आदर्श स्वामी विवेकानंद जी के दीपप्रज्वलन के साथ किया गया प्रान्त खेल सह संयोजक प्रवीण शर्मा ने कहा की ऐसे कार्यों से अन्य लोग भी सामाजिक कार्यों के लिए प्रेरित होते हैं। प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान महादान होता है। आपके रक्त से किसी का जीवन बचाया जा सकता है। विद्यार्थी परिषद समय समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन करता है।
कार्यक्रम संयोजक हेमंत कुमावत ने बताया कि विद्यार्थी परिषद के 75 वे स्थापना दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर में छात्र-छात्राओं, युवाओ सहित महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। रक्त संग्रह टीम ब्लड बैंक शहीद राजमल मीणा जिला अस्पताल बारां द्वारा 85 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। सभी रक्तदाताओं को विद्यार्थी परिषद द्वारा प्रसस्ति पत्र देकर समान्नित किया गया। इस शिविर में ज्यादातर छात्रों ने पहली बार रक्तदान किया। वही परिषद वरिष्ठ कार्यकर्ता भूपेंद्र राठौड़ ने अपना 50वा रक्तदान किया। इस दौरान कार्यक्रम में पुनीत कुमावत, कार्यक्रम सह संयोजक लोकेश मीणा, हेमंत कुमावत, अंशुल नागर, रघुनंदन मेहरा, लवकुश गौतम,कमल सुमन , अनिल सुमन, लोकेश कुमावत, नितेश प्रजापति, दिनेश मालव, विकाश सुमन, महावीर वाल्मीकि,शिवम नागर, सहित अन्य कई मौजूद रहे।