अंजुमन इस्लामिया का दुआईया प्रोग्राम सम्पन्न: बारां तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
बारां (राजस्थान) मदरसा अंजुमन के प्रेस प्रवक्ता शाहिद इकबाल भाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में इजराइल द्वारा फिलिस्तीन पर किए जा रहे हमलों से हज़ारों की संख्याओं में निर्दोष व्यक्तियों मासूम बच्चों की मौत हो गई है लाखों लोग बेघर हो गए हैं ,दुनियाभर के अमन पसंद लोगों व देशों को तीसरे महायुद्ध की आहट सुनाई दे रही है अर्थात हमलों को रोकने व अमन शांति बनाए रखने के लिए मानव अस्तित्व की सुरक्षा के लिए आज मदरसा अंजुमन के सदर माजिद सलीम व नायाब सदर जाकिर मंसूरी व अंजुमन के जिम्मेदारो द्वारा बारां तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा व अंजुमन मेरीज हाल में स्कूली बच्चों वा कॉम के लोगों द्वारा शांति मार्च निकाल कर निर्दोष लोगों के हक में दुआ कर वाई गई ,प्रोग्राम की शुरुआत तिलावते ए कुरान हाफिज मोहम्मद असद द्वारा की
गई ,मौलाना वसीम नदवी ने दुआ कराई व अंजुमन सेकेट्री आसिफ हुसैन ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन पढ़ कर सुनाया प्रोग्राम कन्वीनर इकबाल नेता व मोहम्मद कमर रहे , इस दोरान, हाजी अहतशाम उद्दीन सिद्दीकी अज्जु भाई ,मयूर भाई, शाहिद कुंडी ,नियाज मोहम्मद ,वसीम मोलाना,मोलाना अख्तर ,इर्शाद अंसारी , अ.मतीन ,हाजी अब्दुल वहिद,वसीम मंसूरी ,समीर खान ,अशफ़ाक मंसूरी ,मोलाना सलमान ,आबिद भाई आदि कॉम के जिम्मेदार लोग मौजूद रहे,आखिर में मदरसा अंजुमन सदर माजिद सलीम ने सभी मेहमानों और बच्चो जिम्मेदार हजरात का शुक्रिया अदा किया