भाया दम्पत्ति ने श्री कलीकुंड तीर्थ - धोलका अहमदाबाद पहुंचकर आचार्य भगवंतों से पूछी कुशलक्षेम
अंता (बारा, राजस्थान/शफीक मंसूरी ) बारां गत माह राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर नवनिर्मित श्री गुणवर्धन शंखेश्वर पाष्र्वनाथ जैन श्वेताम्बर तीर्थ ट्रस्ट- श्री जयत्रिभुवन विमल विहार तीर्थधाम, बमूलिया- बारां के प्रतिष्ठा समारोह में बारां पहुंचे प्रतिष्ठाचार्य परम पूज्य गच्छाधीपति आचार्य देव श्रीमद विजय राजशेखरसूरीश्वरजी महाराजा व मरुधररत्न परम पूज्य आचार्य देव श्रीमद विजय रत्नाकर सूरीश्वरजी महाराजा का चातुर्मास-वर्षावास प्रवेशोत्सव श्री कलीकुण्ड तीर्थ धोलका, अहमदाबाद में रहेगा। आज चातुर्मास प्रवेषोत्सव कार्यक्रम में तीर्थ संस्थापक परिवार जिनशासन परमार्थ राज्य के खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया, तीर्थ अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला जैन भाया जिला प्रमुख, बारां एवं प्राण प्रतिष्ठा महामहोत्सव आयोजन के मुख्य संयोजक प्रकाशचन्द्र के. संघवी, सिरोड़ीवाला द्वारा दर्शन वंदन कर विहार की सुख शाता पूछी गई एवं मांगलिक का श्रवण किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री प्रमोद जैन भाया दम्पत्ति रहे तथा कार्यक्रम के दौरान महा ग्रंथ का विमोचन किया गया। भाया दम्पत्ति द्वारा भारत भर से पधारे हजारो की संख्या में गुरुभक्तों से भेंट की। इस दौरान परम उपकारी प्राणीमित्र कुमारपाल भाई वी. शाह, संघ भूषण कल्पेशभाई वी.शाह, चातुर्मास लाभार्थी लक्ष्मीचंदजी बालर, श्री गिरनार से श्री शत्रुजयमहातीर्थ के संघ यात्रा आयोजक परिवार, ऐतिहासिक उपधान तप के लाभार्थी परिवार, प्रकाशजी राठौर बैंगलोर, नरेशजी सेठ, सांचैर नगरपालिका चेयरमेन, हीरालालजी धूंबडीया, मुंबई अशोकजी अरनिया मुंबई, चंपकभाई सेठ अहमदाबाद, ललितभाई जेतावाड़ा मुंबई आदि अनेकों गुरुभक्त मौजूद रहे।