जैन तीर्थ पर आयोजित अंजन शलाका महोत्सव हेतु आज पेंशनर्स परिवाजनों सहित आंमत्रित
अंता (बाराँ, राजस्थान//शफीक मंसूरी) बारां कोटा रोड पर ग्राम बमूलिया के नजदीक निर्मित श्री त्रिभुवन विमल विहार जैन तीर्थ पर 17 से 25 मई तक अंजन शलाका महोत्सव चल रहा है। आज राज्य के खान एवं गोपालन मंत्री तथा तीर्थधाम के प्रेरणास्त्रोत प्रमोद जैन भाया द्वारा पेंशनर भवन पधार कर जिले के सभी पेंशनर्स को सपरिवार कार्यक्रम में भागीदारी निभाने के लिए आमंत्रित किया।
पेंशनर्स जिलाध्यक्ष दिनेश गुप्ता एवं जिला मंत्री भैरूलाल ने बताया कि आज 20 मई शुक्रवार को जिले के सभी पेंशनर्स सपरिवार आमन्त्रित किए गए है। अतः सभी पंेशनर्स अपने परिवारजनों सहित 20 मई को प्रातः 11 बजे कार्यक्रम में भागीदारी हेतु आमंत्रित है। सभी के लिए सामूहिक भोज की व्यवस्था नवनिर्मित जैन तीर्थ एसकेजी फेक्ट्री के पास कोटा रोड, बारां पर रखी गई है।