एनटीपीसी गेट पर मीटिंग हुई संपन्न
अंता (बारां, राजस्थान/शफीक मंसूरी) बारा जिला अध्यक्ष कांग्रेसी इंटक जाहिद खान एनटीपीसी ने की उस में कहीं मुद्दे सामने आए सिविल मेंटेनेंस प्लांट में पूरी लेबर को नहीं लगाना समय पर पेमेंट नहीं करना वह सिविल मेंटेनेंस टाउनशिप में को बिना कारण के हटाना वह एनटीपीसी अंता में बोलेरो जीप गाड़ियां वह टाटा 407 को नियमित नहीं करना 2022 में लगाई गई गाड़ियों को बिना कारण ही हटाए जाने का षड्यंत्र रचना वह मानव संसाधन विभाग के अपर महाप्रबंधक संजीव कुमार मिंज जानबूझकर अपने ड्राइवर के जरिए दलाली कर रहा है वह भूमि विस्थापितों को कुछ पैसे दिलवा कर गाड़ियां जीप अपने ड्राइवर के जरिए लगवा रहा है वह जो सरकारी कर्मचारी हैं उनको गाड़ियां लगाने को दी जा रही हैं इसलिए असली भूमि विस्थापितों को कोई काम नहीं मिल रहा है दलाल बीच में मजा ले रहे हैं व भूमि विस्थापित काम से वंचित हैं एनटीपीसी अंता के मैनेजमेंट के अधिकारियों के जू तक नहीं रेंग रही है इस मौके पर कहीं किसान वह मजदूर एंड एनटीपीसी गेट पर इकट्ठा हुए एनटीपीसी मैनेजमेंट के खिलाफ नारेबाजी की और मीटिंग करके यह निर्णय लिया गया कि अगर 24 घंटों के अंदर हमारी मांगे पूरी नहीं की गई तो संपूर्ण रूप से हड़ताल की जाएगी जिसकी सारी जिम्मेदारी एनटीपीसी के मैनेजमेंट की होगी मीटिंग में मौजूद लेखराज राम रतन मेघवाल तोलाराम रामदयाल जोधराज संजय मेघवाल शाकिर लालचंद हरेंद्र सिंह शाहिद धन्नालाल राम गोप महावीर कुशवाह बंसीलाल रामचरण ज्ञानचंद बनवारी सोमती बाई सुमित्रा बाई राम कुंवार महेंद्र कुशवाह गोविंद बलराम यादव जुगल किशोर धनराज मुन्नालाल संजय आदि कई मजदूर उपस्थित थे