राजस्थान के कावंडिये को हरियाणा के अगोन में टैम्पू ने मारी टक्कर कावंड हुई खंडित। कांवडियों ने लगाया जाम
रामगढ (अलवर, राजकस्थान/ राधेश्याम गेरा) शिवरात्रि पर भगवान भोले शंकर को कावंडा चढाने के लिए गए चौमा गांव के दौजी सैनी (उम्र 65 वर्ष) पुत्र गंगाराम सैनी को कावंडलेकर आते समय प्रातः सात बजे के लगभग हरियाणा के अगोन गांव के समीप टैम्पू चालक ने टक्कर मार गम्भीर घायल कर दिया जिससे कावंडिये की कावंड भी खंडित हो गई। इधर टम्पू चालक मौके से फरार हो गया। साथ चल रहे कांवडियों ने तुरंत कावंडिये दौजी सैनी को उपचार के लिए अलवर भेजा और फिरोजपुर अलवर नेशनल मार्ग पर जाम लगा दिया। जैसे जैसे लोगों को सूचना मिली लोग घटना स्थल की तरफ दौड पडे। इधर घटना की सूचना पर हरियाणा पुलिस के डीएसपी सतीस वत्स और एसडीएम चिनार चहल मय पुलिस जाप्ते के ईदगाह जाम खुलवाने के लिए कांवडियों को समझाने की कोशिश करते रहे।
इधर घटना की सूचना मिलने पर रामगढ क्षेत्र से हिन्दू संगठनों और एक भाजपा के अनेक कार्यकर्ता और पदाधिकारी पंहुचे। आखिर में पूर्व उपजिला अध्यक्ष रमन गुलाटी के नेतृत्व में पंहुचे हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कांवडियों की तरफ से वंहा मौजूद है डीएसपी और डीएसपी से वार्ता कर समझोता कराया कि आरोपी टैम्पों चालक को शीघ्र अति शिघ्र गिरफ्तार कर उस पर मुकदमा चलाएगी और टैम्पों चालक से मिलने वाला मुवावजा पीडित को दिया जाएगा साथ ही पीडित का उपचार कराया जा रहा है इसके अलावा हरियाणा सरकार से भी पीडित को मुवावजा दिलाने का एसडीएम चिनार चहल ने आश्वासन दिया। इसके बाद करीब पांच घंटे बाद तीन बजे के लगभग जाम खुला। वार्ता करने के दौरान भाजपा के पूर्व उप जिला प्रमुख रमन गुलाटी, नौगांवा के प्रवेश गुर्जर,रामगढ के भगवान सैनी दिनेश चौहान, राकेश राजपूत,गौरव सौनी सहित अनेक हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता और सैकडों कावंडिये मौजूद रहे।