नियमों को ताक पर रखकर भूखंड पर निर्माण:इमारत ने बिजली पोल को अपने आगोश में लिया

May 7, 2023 - 22:09
 0
नियमों को ताक पर रखकर भूखंड पर निर्माण:इमारत ने बिजली पोल को अपने आगोश में लिया

अंता (शफीक मंसूरी) 
अंता क्षेत्र में इन दिनों दर्जनों अवैध निर्माण कर युद्ध स्तर पर चल रहे हैं अवैध निर्माण कर्ताओं के इतने हौसले बुलंद हो गए की इन्हे कोई रोकने टोकने वाला नही है आपको बता दे कस्बे में कोटा बारां मेन रोड पर हाउसिंग बोर्ड के सामने अमन कालोनी के मेन रोड पर जानकारी के अनुसार सिंगी वाले ने नियमो की धज्जियां उड़ाते हुए बिना अनुमति के कस्बे के हिसाब से एक बहुत बड़ी डबल इमारत बना ली गई सिंगी वाले ने अवैध निर्माण किया सो किया बिजली का पोल भी अपने आगोस में समा लिया निर्माण कर्ता ने अवैध रोस के नीचे ले लिया गया जब कभी किसी अनहोनी होने पर लोगो को धरना प्रदर्शन करने में देर नहीं लगेगी दिखने वाली बात तो यह है अवैध निर्माण का काम एक वर्ष चल रहा है था और लगभग 6 माह से बांस बल्ली लगी हुई है जब से खबर लिखे जाने तक किसी नगर पालिका कर्मचारियों को नहीं दिखा ना ही कोई कार्यवाही हुई इस रास्ते से रोजाना नगर पालिका अध्यक्ष अधिशासी अधिकारी कर्मचारी गण उपखंड अधिकारी तहसीलदार सहित उच्च अधिकारियों का रोजाना आना जाना रहता है यह कस्बे का दुर्भाग्य है दशा दिशा बिगड़ चुकी है 
कोर्ट के आदेश की उड़ रही है धज्जियां पालिका क्षेत्र में दर्जनों स्थानों पर नगर पालिका की मिलीभगत से आवासीय अवैध भू-खण्डों पर लोग व्यावसायिक  का निर्माण करा रहें हैं. इसके अलावा बिना अनुमति के  भवन निर्माण, आवासीय से व्यावसायिक  का निर्माण भी दो से तीन मंजिले इमारते बन गई हैं लेकिन कई के निर्माण कार्य जोरो पर चल रहे हैं नगर पालिका क्षेत्र में इन दिनों भवन निर्माण के नियमों की अनदेखी कर धड़ल्ले से मकान व दुकानों का निर्माण जोरों पर है. कस्बे में जहां देखों वहीं अवैध निर्माण हो रहा है. इतना ही नहीं पालिका द्वारा अवैध निर्माण कार्य को लेकर जारी नोटिस के बावजूद भी निर्माण कार्य जारी है निर्माण सामग्री रोड पर ही पड़ी रहने से लोगों में आक्रोश व्याप्त हो रहा है. लेकिन नगर पालिका के जिम्मेदार अफसर कर्मचारी अवैध निर्माण कार्यों पर पाबंदी व इन्हें रोकने की दिशा में कदम उठाने को तैयार ही नहीं हैं. ऐसे में कई बार इनकी शिकायत करने पर भी मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है. कस्बे में समस्या के कारण कस्बे के अधिकांश हिस्से में नगर पालिका निर्माण की अनुमति नहीं दे सकती है। अवैध निर्माणकर्ताओं को कई अफसरों व रसूखदारों का संरक्षण हासिल होता है।
भवन निर्माता व मालिक कागजी कार्रवाई के बिना निर्माण शुरू कर देते हैं।अनुमति प्राप्त करने की झंझट व आर्थिक मार से बचते हैं।अवैध निर्माण के बाद नगर पालिका से समझौता कर लेते हैं।राजनीतिक अड़ंगेबाजी व शिकवा-शिकायत से बचते हैं। 
कस्बे बिना निर्माण स्वीकृति के बन गया दो से तीन मंजिला भवन की रोस के नीचे बिजली पोल को लिया गया जो बिल्कुल गलत है मामले को दिखवाकर निर्माण कर्ता को नोटिस जारी किए जाएगा यदि पोल के ऊपर से रोस नहीं हटाया तो कार्यवाही कर रोस को तोडा जाएगा- अधिशासी अधिकारी धर्म कुमार मीणा

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................