जन कल्याणकारी योजनाओं से वंचित पात्र परिवारों को करायें लाभान्वित .... भजन लाल जाटव

Jul 23, 2023 - 11:34
 0
जन कल्याणकारी योजनाओं से वंचित पात्र परिवारों को करायें  लाभान्वित .... भजन लाल जाटव

 वैर ,भरतपुर ,राजस्थान (कौशलेंद्र दत्तात्रेय)

भरतपुर- सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजन लाल जाटव ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आमजन को जनहितैषी एवं जन कल्याणकारी  बजट समर्पित किया उसको धरातल पर लाने की जिम्मेदारी हम सभी की है। सार्वजनिक निर्माण केविनेट मंत्री भजन लाल जाटव शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बजट घोषणाओं, फ्लैगशिप योजनाओं एवं निर्माण कार्यों  की प्रगति की समीक्षा करते हुए  अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की भावना के अनुरूप राज्य में आमजन को निशुल्क उपचार के लिए संचालित मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में वंचित रहे परिवारों को शत प्रतिशत पंजीयन कराकर लाभान्वित कराएं साथ ही निशुल्क जांच योजना , निशुल्क दवा योजना का भी लाभ आमजन को पूर्ण रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें  इसके लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निगरानी रखने के निर्देश दिए तथा समस्त चिकित्सा संस्थानों पर राज्य सरकार द्वारा निर्धारित निशुल्क दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहें  इसकी भी व्यवस्था सुनिश्चित करें ।उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में रोगी को बाजार की दवा ना खरीदनी पड़े। उन्होंने इसके लिए संबंधित उपखंण्ड स्तरीय अधिकारियों को भी नियमित चिकित्सा संस्थानों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने वैर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बहुप्रतीक्षित  सोनोग्राफी मशीन को तत्काल लगाए जाने के निर्देश दिए साथ ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि चिकित्सा संस्थानों में बेहतर साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करें जिससे पर्यावरण में सुधार के साथ ही रोगियों को भी लाभ मिल सके। बैठक में शिक्षा विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजन लाल जाटव ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि सरकारी विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता के साथ ही विद्यार्थियों को पर्याप्त सुविधाएं भी उपलब्ध हो जिससे विद्यालयों में नामांकन को बढाया जा सके  इसके लिए राज्य सरकार  ने मिड डे मील के साथ ही मुख्यमंत्री गोपाल दुग्ध योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क यूनिफॉर्म योजना एवं महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने जिले में नामांकित बच्चों को राज्य सरकार के निर्धारित नियमानुसार मिड डे मील एवं गुणवत्तापूर्ण दूध  का वितरण कराया जाना सुनिश्चित करें साथ ही अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए पर्याप्त संख्या में फैकल्टी लगाएं। उन्होंने कहा कि जिले के 10 -15 विद्यालयों को मॉडल विद्यालयों के रूप में विकसित करें जिसमें स्मार्ट क्लास रूम, स्वच्छ वातावरण हेतु सधन वृक्षारोपण, किचन गार्डन के साथ ही उचित सफाई व्यवस्था रखें। जिससे विद्यार्थियों को शिक्षा का अलग वातावरण महसूस हो सके। इसके लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं भामाशाहों का सहयोग लें। उन्होंने समसा के तहत वैर क्षेत्र की ग्राम पंचायत सुहारी के विद्यालय में स्वीकृत भवन निर्माण के कार्य को काफी समय से लंम्वित होने के कारण संबंधित अधिकारी के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए।   तथा ग्राम पंचायत सैंधली  के विद्यालय के लंम्वित निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कराने के भी निर्देश दिए। सार्वजनिक निर्माण मंत्री जाटव ने जिला कलेक्टर को निर्देश दिए कि राज्य सरकार की महत्वपूर्ण फ्लैगशिप योजना पालनहार का जिले में सर्वे कराकर वंचित पात्र परिवारों को लाभान्वित कराएं इसके लिए उन्होंने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे विद्यालयों में अध्ययनरत पालनहार से वंचित विद्यार्थियों को चिन्हित कर योजना का लाभ दिलावाया जाना सुनिश्चित करें ।उन्होंने खनन क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों जो सिलिकोसिस पीड़ितों की पहचान के लिए विशेष शिविर लगाकर निर्धारित समय में संवेदनशील होकर लाभान्वित कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजना को समय पर पूर्ण कराने का प्रयास करें जिससे आमजन को घर घर कनेक्शन के माध्यम से मीठा एवं गुणवत्तापूर्ण पेयजल उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत संवेदकों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त सड़कों का दुरुस्तीकरण कराये जाने के पश्चात ही भुगतान किया जाए। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा जिले में स्वीकृत सड़कों के साथ ही अन्य विभागीय भवन निर्माण के कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें। बैठक में जाटव ने बजट घोषणाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य सरकार द्वारा आमजन की सुविधाओं एवं क्षेत्र के विकास के लिए की गई बजट घोषणाओं को धरातल पर लाने में आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए संम्बंधित जनप्रतिनिधियों के साथ जिला स्तर पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समन्वय कर समस्याओं का निस्तारण कराकर कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराएं बैठक में जिला कलेक्टर लोकबंधु ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बैठक में सार्वजनिक निर्माण मंत्री द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित करें साथ ही बजट धोषणाओं के सम्बन्ध में आ रही समस्याओं के निराकरण के सम्बन्ध में संम्बंधित प्रशासनिक अधिकारी के समन्वय से जिला प्रशासन को अवगत कराए । बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन रतन कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर बीना महावर, जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी दाताराम, घना उद्यान के निदेशक मानस सिंह, नगर निगम आयुक्त सुभाष गोयल ,नगर विकास न्यास के सचिव कमलराम मीणा सहित समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित थे

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................