नाला निर्माण को लेकर लोगों में आक्रोश , किसानों की फसल हो रही बर्बाद
वैर ,भरतपुर/कौशलेंद्र दत्तात्रेय
वैर कस्बे में नगर पालिका द्वारा निर्मित नाला तत्कालीन नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी योगेश कुमार पिप्पल द्वारा गलत तरीके से बनवाया गया है, जिसको लेकर कस्बे वासियों में रोष है । नाला का निर्माण झारिसियान मौहल्ला से बझेरा कला जाने वाले सड़क मार्ग की ओर बनाया जाना था । जब कि उक्त नाला का निर्माण भरतपुर दरबाजा आदर्श विद्या मंदिर की तरफ करा दिया गया ।नाले के गन्दे पानी का आगे निकलने के लिए स्थान न होने के कारण किसानों के खेतों के खेतों में गन्दा पानी जा रहा है। जिससे कस्बे के तमाम किसानों की खेतों की फसल बर्बाद हो रही है ।जिसको लेकर कई बार नगर पालिका चेयरमैन, तत्कालीन अधिशाषी अधिकारी योगेश कुमार पिप्पल को लिखित में व मौखिक रूप से अवगत कराया गया। लेकिन उक्त समस्या का समाधान अभी तक नहीं हो पाया है। लोगों ने बताया कि अगर समस्या का समाधान नहीं हो पाया तो हम नगरपालिका के खिलाफ आंदोलन करेंगे।