डीग के चिकित्सालय में विधायक निधि से लगवाई कलर सोनोग्राफी मशीन और 50 केवीए जनरेटर
*कलर सोनोग्राफी मशीन और 50 केवीए जनरेटर लगने से लोगों को मिलेंगी अब बेहतर चिकित्सा सुविधाएं- विश्वेंद्र सिंह*
डीग भरतपुर
डीग -3 जुलाई डीग के रेफरल चिकित्सालय में विधायक निधि से 13 लाख 80 हजार रुपए की लागत से नई कलर सोनोग्राफी मशीन और 5 लाख 16 हजार रुपए की लागत से 50 केवीए जनरेटर ,तथा भर्ती वार्ड में 3 एसी लगवाए गए हैं ।ताकि उपखंड के बाशिंदों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिल सके यह बात शुक्रवार को डीग के रेफरल चिकित्सालय में नई कलर सोनोग्राफी मशीन का उद्घाटन करते हुए प्रदेश के पर्यटन एवं देव स्थान विभाग मंत्री व क्षेत्रीय विधायक विश्वेंद्र सिंह ने कहीं।
पर्यटन एवं देव स्थान विभाग मंत्री व क्षेत्रीय विधायक विश्वेंद्र सिंह ने कहा चिकित्सालय में बेहतर सुविधाओं के लिए और भी उपकरण लगाए जाएंगे तथा रिक्त पड़े चिकित्सक के पदों पर एवं सोनोलॉजिस्ट की शीघ्र नियुक्ति कराई जावेगी ।पर्यटन मंत्री ने कार्यक्रम के दौरान लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना किए जाने पर नाराजगी जताते हुए कहां की सरकार कोरोना वायरस संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए जी तोड़ प्रयास कर रही है पर जब तक लोग स्वयं सजग होकर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस की पालना नहीं करेंगे तब तक इस पर प्रभावी नियंत्रण नहीं हो सकेगा। उन्होंने लोगों से कहा कि वह घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाएं वह सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मेवाराम पटवारी, संगठन मंत्री पंकज भूषण गोयल, लता खंडेलवाल धीरज कुमार टीटू, नरेंद्र वेढम, डॉ अंकित खंडेलवाल, कार्यवाहक एसडीएम सोहन सिंह नरूका सहित सभी चिकित्सक और कार्मिक उपस्थित थे।
डीग से पदम जैन की रिपोर्ट