150 पौधे लगाकर पालन पोषण की ली जिम्मेदारी

Aug 6, 2020 - 02:45
 0
150 पौधे लगाकर पालन पोषण की ली जिम्मेदारी

रूपवास भरतपुर

रूपवास 05 अगस्त। उपखंड के गांव मैरथा व जयचैली में लूपिन संस्था की ओर से व ग्रामीणों के सहयोग से पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन कर प्रधानाचार्य राजेश मीणा की मौजूदगी में 150 पेडपौधे लगाए। पौधारोपण कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों को इन पेडपौधो की नियमित देखभाल व सुरक्षा करने का संकल्प दिलाते हुए कहा कि पेडपौधे भी हमारे परिवार के पालनकर्ता सदस्य से कम नही है। उन्होंने कहा कि पेडपौधो की बदौलत ही हमें प्राणवायु तथा फल फूल आदि प्राप्त होते है। कार्यक्रम में लुपिन कोर्डीनेटर नरेश गुप्ता, नरेन्द्र शर्मा, रामनरेश, रिंकु भल्ला व लूपिन पंचायत विकास समिती अध्यक्ष जरमनसिंह, प्रेमवीर, बिट्टू राजावत, लोकेश, हुबलाल,सहाबसिंह, नरेन्द्र प्रजापत , महेश शर्मा व प्रताप नारायण शास्त्री आदि भी मौजूद रहे।

रूपवास से नरेंद्र परमार की रिपोर्ट,,,,

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow