बयाना कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश के बाद भी उमस से हाल बेहाल

Jul 18, 2020 - 02:49
 0
बयाना कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश के बाद भी उमस से हाल बेहाल

बयाना भरतपुर

बयाना 17 जुलाई। बयाना कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी बारिश के बावजूद भी उमस भरी गर्मी के चलते लोगों का हाल बेहाल हो गया है। उमस भरी गर्मी में सभी लोगों को पसीने बहाने को मजबूर होना पड रहा है। भीषण गर्मी में अब कूलर पंखे भी हांफने लगे है। करीब 10 दिनों के अंतराल के बाद शुक्रवार दोपहर को आसमान में छाए बादल बरस पडे करीब 10 मिनट तक बारिश हुए जिससे सडकों व नालीयों में पानी छलक आया। तापमान में भी गिरावट आई। किन्तु बारिश के बाद आसमान से तेज धूप निकलने से उमस और ज्यादा बढ गई। इस दिन यहां 11 मिमी बारिश रिकाॅर्ड की गई। बारिश की कमी को लेकर किसान व प्शुपालक काफी चिंतित है। उनका कहना है कि अगर बारिश ऐसे ही कई कई दिन रूककर हुए तो उनकी ओर से खेतों में की गई बुबाई बेकार हो जाएगी।

बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow