अधिक छीजत वाले फीडरों पर और बढ़ेगी बिजली कटौती
बयाना,भरतपुर
बयाना 17 जुलाई। बयाना क्षेत्र में बढती विधुत छीजत की रोकथाम के लिए डिस्काॅम की ओर से विशेष अभियान चलाकर विधुत उपभोक्ताओं को जागरूकत किया जा रहा है और लोगों से बिजली कनैक्शन लेने की अपील की गई है। इधर डिस्काॅम के उच्च स्तरीय निर्देशों के बाद बयाना क्षेत्र में अधिक विधुत छीजत वाले फीडरोें पर कटौती भी बढाई गई है। निगम के सहायक अभियंता विवेकशर्मा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बयाना क्षेत्र में निगम के कुल 62 फीडर संचालित है। जिनपर रोजाना करीब 6 लाख यूनिट का उपभोग होता है। जिनमें से करीब 3 लाख यूनिट की रोजाना चोरी हो रही है। जिसे रोकने के लिए अब उच्चाधिकारीयों के निर्देशानुसार सर्वाधिक छीजत वाले 24 फीडरों को चिन्हित कर इन फीडरों पर विधुत कटौती के समय में वृद्धि की गई है। इन फीडरों में गांव कोट, सामरी, तरसूमा, गुर्धाडांग, महमदपुरा, ब्रम्हबाद, वीरमपुरा, मिलकपुर, बरखेडा, शेखपुर, नावली,नदीगांव, खटनावली, दमदमा, कपूरा मलूका, खूंटखेडा, खानखेडा, कलसाडा, ध्वजा मौरोली, ओल्ड कलसाडा, बारेठा, कनावर, सूपा, धाधरैन, आदि फीडर शामिल बताए जहां 60 प्रतिशत से अधिक विधुत छीजत होने से अब 10 घंटे की बिजली कटौती की जाएगी। वहीं 15 प्रतिशत से अधिक बिजली कटौती वाले फीडरों पर भी यह कटौती जारी रहेगी। और 15 प्रतिशत से कम छीजत होने पर विधुत आपूर्ती बढाई जा सकेगी। इधर विधुत निगम की ओर से बिजली चोरी करने वाले लोगों के विरूद्ध भी छापामार कार्रवाही कर उनकी बीसीआर भरकर जुर्माना भरने का अभियान निरंतर जारी है। इधर आज सहायक अभियंता कार्यालय मंे सहायक अभियंता विवेक शर्मा की ओर से कैम्प लगाकर विधुत उपभोक्ताओं के अभाव अभियोगों की सुनवाई कर उनका मौके पर ही निस्तारण किया गया। इस दौरान कई उपभोक्ताओं ने उनके गांवों व गली मौहल्लों में बडे पैमाने पर हो रही बिजली चोरी की रोकथाम के लिए कार्रवाही किए जाने की भी मांग की।
- संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट