राजीव गांधी सेवा केन्द्र के ताले खुलवाने को दिया ज्ञापन
बयाना भरतपुर
बयाना 09 जून। उपखंड की ग्राम पंचायत जसपुरा मौरोली के राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर लगे ताले खुलवाकर सेवा केन्द्र को ग्राम पंचायत के सुपुर्द कर चालू करवाने की मांग को लेकर मंगलवार को वहां के ग्रामीणों व अन्य लोगों की ओर से मुख्यमंत्री के नाम प्रेषित ज्ञापन उपखंड अधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में बताया है कि इस सेवा केन्द्र को गलत तरीके से पुलिस की रिसीवरी में देकर कब्जेराज लेते हुए सीलबंद कर ताले लगा दिए है। जिससे ग्रामीण विकास व पंचायतीराज से संबंधित विभिन्न योजनाओं की क्रियान्विती और ग्रामीणों के विभिन्न कामकाज में रूकावट हो रही है व नरेगा के कार्य भी प्रभावित हो रहे है। ज्ञापन में सात दिवस मंे सेवा केन्द्र के ताले नही खुलवाए जाने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी है। इस दौरान मेजरसिंह, दीवानसिंह शेरगढ,आदि भी मौजूद रहे।
बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट