डीग: पोखर में पलटा पानी से भरा टैंकर और ट्रैक्टर, चालक ने बमुश्किल पोखर से निकल कर बचाई जान
ड़ीग (भरतपुर,राजस्थान/ पदम जैन) ड़ीग कस्बे के बार्ड 5 में भगवान दास के कुंडा से आगे रविवार की दोपहर पानी से भरा एक टैंकर ट्रैक्टर सहित अचानक पोखर में जा गिरा टैंकर चालक ने बमुश्किल पानी से निकलकर अपनी जान बचाई। टैंकर चालक बनवारी ने बताया है वह रविवार की दोपहर वार्ड पांच में भगवान दास के कुंडा से आगे रहने वाले हरि सिंह के यहां टैंकर से पानी पहुंचाने जा रहा तभी पोखर के पास रास्ता उबड़ खाबड़ होने के कारण अचानक टैंकर ट्रैक्टर सहित पोखर में पलट कर पानी मे डूब गया। गनीमत यह रही ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर के नीचे नहीं आया। उसने जैसे तैसे पोखर में भरे पानी से निकलकर अपनी जान बचाई। मोहल्ले के लोगों ने ट्रैक्टर में रस्सा बांधकर उसे पोखर से बाहर निकालने का काफी प्रयास किया। लेकिन पोखर की गहराई और पानी अधिक होने के चलते टैंकर और ट्रैक्टर को पोखर से बाहर नहीं निकाला जा सका।
वार्ड नंबर पांच की पार्षद सुशीला शर्मा का कहना है कि भगवानदास से आगे कॉलोनी में ना तो आवागमन के लिए पक्की सड़क है और ना पीने के पानी के लिए चंबल की लाइन डाली गई है जिसके चलते क्षेत्र के लोगों को आवागमन मैं भारी परेशानी उठानी पड़ रही है साथ ही पीने के पानी के लिए निजी पैसे से टैंकरों से पानी डलवाना पड़ रहा है ।