आदर्श क्रेडिट कॉपरेटिव सोसाइटी के निवेशको का जमा धन वापस दिलाने की मांग को लेकर एस डी एम को सौंपा ज्ञापन
मारवाड़ जंक्शन
आदर्श क्रेडिट कॉपरेटिव सोसाइटी के निवेशकों का जमा धन वापस दिलाने की मांग को लेकर विभिन्न संगठनों ने राज्य के मुख्य मंत्री अशोक गहलोत, उप मुख्य मंत्री सचिन पायलट के नाम ज्ञापन पेश कर निवेदन किया कि सोसाइटी में फिक्स डिपॉजिट, मासिक आय ,आवर्ती जमा, बचत जमा योजनाओं आदि में लाखों निवेशकों ने करोड़ो रूपये जमा कराए थे।निवेशित राशी परिपक्व होने के बावजूद सोसाइटी के संचालकों दुवारा भुगतान नहीं कर कार्यालयों की तालाबंदी कर फरार हो गये है।
निवेशक मानसिक व शारीरिक रूप से परेशान हैं।कइयों को इस परेशानी और सदमे की वज़ह से हार्ट अटैक आ चुका हैं।निवेशकों के घरों में मातम छाया हुआ है,कई परिवार गंभीर रोगों से पीड़ित हैं तो कइयों की बेटियों की शादी और मकान बनाने के सपने चकनाचूर हो गये हैं।
ज्ञापन में मांग की गई हैं कि निवेशको का जामा धन ब्याज सहित शीघ्र से शीघ्र लौटाया जावें।ज्ञात रहें कि इस तरह के ज्ञापन पहले भी कई बार पेश किए जा चुके हैं।
ये रहे उपस्थित ---
मोहम्मद खान पठान महासचिव जिला कांग्रेस पाली एवं जिलाध्यक्ष ह्यूमन राइट्स जस्टिस एसोसिएशन जिला पाली, प्रदेश कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर पोपट पटेल,आदर्श संघर्ष समिति के सचिव रामावतार शर्मा , उपाध्यक्ष जगदीश कुमार मीणा , कोषाध्यक्ष पंकज जैन , सलाहकार हर गोविंद भाटिया , डॉक्टर ललित कुमार शर्मा ,प्रताप राम मालवीय ,सदस्य मदनलाल दर्जी, लुम्बाराम चौधरी आदि कई निवेशक उपस्थित हुए।
मुकेश कुमार की रिपोर्ट